मुंबई। अनन्या पांडे को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने दूसरे दिन पूछताछ के लिए बुलाया है। एनसीबी को आर्यन खान के चैट्स में अनन्या पांडे से बातचीत मिली है। पहले राउंड के सवाल-जवाब गुरुवार को हो चुके हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले दिन अनन्या ने आर्यन को ड्रग सप्लाई करने के आरोपों से इनकार किया था। उन्होंने एनसीबी से ये भी कहा था कि जिंदगी में कभी ड्रग्स नहीं ली। आज उनका बयान रिकॉर्ड किया जाएगा। वहीं लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनन्या और आर्यन के बीच 2018-19 में हुए चैट पर एनसीबी को शक है।
रिपोर्ट के मुताबिक, एनसीबी सोर्स ने बताया, अनन्या ने चैट में सप्लाई से जुड़ी बातचीत होने से इनकार किया। जांच टीम से ये भी कहा कि उन्होंने न कभी ड्रग्स ली न सप्लाई की। एनसीबी अफसरों का कहना है कि इस केस में अनन्या पांडे का नाम आर्यन खान के चैट्स की वजह से आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आर्यन खान की चैट से पता चला कि 2018-19 में अनन्या ने आर्यन को 3 बार ड्रग्स मुहैया करवाई थी और पेडलर्स के नंबर भी दिए थे। अनन्या और आर्यन बचपन के दोस्त हैं, दोनों साथ में पार्टीज भी करते हैं इसलिए चैट के बाद वह भी एनसीबी के रडार पर आ गई हैं।
अनन्या नहीं हैं आरोपी
एनसीबी अफसरों ने गुरुवार को बताया था कि अनन्या को पूछताछ के लिए बुलाने का ये मतलब नहीं है कि वह आरोपी हैं। उन्हें पूछताछ के लिए समन किया गया है। शुक्रवार को उनका स्टेटमेंट रिकॉर्ड किया जाएगा। कॉर्डेलिया क्रूज पर 2 अक्टूबर को रेड पड़ने के बाद 20 लोग अरेस्ट हो चुके हैं। अनन्या से पूछताछ आर्यन से उनकी चैट की वजह से हो रही है।
अनन्या से पूछे गए ये सवाल
अनन्या से एनसीबी ने पूछा गया कि क्या उन्हें आर्यन खान के ड्रग्स लेने के बारे में पता है? क्या उन्होंने कभी ड्रग्स ली? क्या उन्होंने आर्यन के लिए ड्रग्स अरेंज की? रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनन्या ड्रग्स से किसी भी तरह के लिंक से इनकार किया है।