कोटा। त्यौहारों के इस मौसम में टीकेएम ने टोयोटा इनोवा क्रिस्टा लिमिटेड एडिशन (TKM Launches the Innova Crysta Limited Edition) पेश करने की घोषणा की। इनोवा क्रिस्टा लिमिटेड ’स्पेशल फेस्टिवल ऑफर को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह अपनी विशिष्टता की पेशकश कर सके ।इसमें टेक्नालॉजी और सुविधा का उपयुक्त मेल है। इस पैकेज को त्यौहारों के मौके पर पेश किया गया है। इनोवा क्रिस्टा में कई खासियतें हैं जैसे ऐप्पल कारप्ले और नए डिसप्ले के साथ एनड्रायड ऑटो के अलावा कई उन्नत कनेक्टिविटी फंक्शन से युक्त है।
इसके अलावा इसमें समलंब चतुर्भुज आकार के पियानो ब्लैक ग्रिल, जोरदार हेडलैम्प, आकर्षक डायमंड कट अलॉय, इंटीरियर के कई रंगों का विकल्प है जैसे काला, कैमलटैन और हेजल ब्राउन । इनमें 7 एसआरएस एयर बैग्स, वाहन की स्थिरता के लिए नियंत्रण, हिल स्टार्ट एसिस्ट कंट्रोल, इको और पावर ड्राइवमोड, क्रूज कंट्रोल और 100 अन्य शानदार खासियतें है ।
इसका शानदार इंटीरियर लक्जरी और उत्कृष्टता से भरा-पूरा है । सीमित एडिशन की खासियतें और इनकी उपलब्धता डीलरशिप पर स्टॉक रहने तक है। इस पेशकश के बारे में एजीएम सेल्स एंड स्ट्रैटेजिक मार्केटिंग वीवाइजलाइन सिगामनी ने कहा,“ इनोवा क्रिस्टा की 100 खासियतों को लाने के लिए एक अभियान की योजना बनाई है। इनमें टेक्नालॉजी, लक्जरी, बेजोड़ आराम, सुविधा टोयोटा की गुणवत्ता, मजबूती और विश्वसनीयता शामिल है । इस तरह अपने वर्ग में यह अपनी सर्वोच्च स्थिति की पुष्टि करती है।
इंजन क्षमता: Innova Crysta पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों के साथ आती है। इसके पेट्रोल वर्जन में कंपनी ने 2.7 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन दिया है जो कि 164 bhp की पावर और 245 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इसका 2.4 लीटर का डीजल इंजन 147.5 bhp की पावर और 360 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये दोनों इंजन 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आते हैं।