मुंबई। क्रूज ड्रग्स मामले में आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) लगातार एक्शन में है। एनसीबी ने फिल्म निर्माता इम्तियाज खत्री के बांद्रा स्थित घर और ऑफिस पर छापेमारी की है। इम्तियाज खत्री की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। उन्हें एनसीबी ने समन किया है और आज मुंबई में पूछताछ के लिए बुलाया है।
इम्तियाज के मुंबई के कई बड़े कलाकारों से कनेक्शन हैं। मुंबई के एक बड़े बिल्डर के बेटे इम्तियाज पर ड्रग्स मामले में शामिल होने का आरोप है।
सुशांत केस में आया था नाम
सुशांत सिंह राजपूत केस के वक्त भी इम्तियाज का नाम सामने आया था। उन पर दिवंगत अभिनेता को ड्रग्स सप्लाई करने का आरोप लग चुका है।
एक हफ्ते पहले हुई थी छापेमारी
एनसीबी ने मुंबई तट के पास गोवा जा रहे क्रूज पर दो अक्टूबर की रात को छापेमारी की थी। इस दौरान आठ लोगों को हिरासत में लिया गया था। मामला तब और हाईलाइट में आ गया जब पता चला इसमें शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान शामिल हैं। फिलहाल शुक्रवार को कोर्ट ने आर्यन खान की जमानत याचिका खारिज कर दी। जमानत याचिका खारिज होने के बाद आर्यन खान और अन्य आरोपियों को ऑर्थर रोड जेल में रखा गया है।
कौन हैं इम्तियाज खत्री?
इम्तियाज मुंबई के रहने वाले हैं। वह मुख्यत: एक बिल्डर हैं। साथ ही वह कई बॉलीवुड फिल्में प्रोड्यूस कर चुके हैं। बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारों के साथ उनके अच्छे रिलेशन हैं। उन्हें अक्सर इंडस्ट्री की होने वाली पार्टियों में देखा जाता रहा है। इम्तियाज के सोशल मीडिया पेज पर कई सितारों के साथ की तस्वीरें हैं।
फिल्म कंपनी और क्रिकेट टीम
2017 में इम्तियाज ने वीवीआईपी यूनिवर्सल एंटरटेनमेंट नाम की कंपनी बनाई और इसके बैनर तले बॉलीवुड फिल्मों को फाइनेंस किया। मुंबई में उनकी एक क्रिकेट टीम भी है।