REET-2021 रद्द कराने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर

0
294

जयपुर। REET-2021 रद्द करने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। सोमवार को REET अभ्यर्थी जयपुर निवासी भागचन्द शर्मा ने यह याचिका लगाई है। राज्य सरकार के चीफ सेक्रेटरी, एलीमेंट्री एजुकेशन के प्रिंसिपल सेक्रेटरी, बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन राजस्थान के सेक्रेटरी और कोऑर्डिनेटर REET को पार्टी बनाया गया है।

हाईकोर्ट में केस पेंडिंग रहने तक रिजल्ट पर रोक लगाने की भी मांग की गई है। साथ ही, जल्द सुनवाई की गुजारिश की गई है। एडवोकेट दिनेश कुमार गर्ग और एडवोकेट दीपक कुमार कैन याचिकाकर्ता की ओर से पैरवी कर रहे हैं।

जयपुर के प्रताप नगर, सांगानेर के रहने वाले कैंडिडेट भागचन्द शर्मा ने कहा है कि REET लेवल-2 की परीक्षा 26 सितम्बर को दी थी। उन्होंने REET पेपर लीक मामले की जांच किसी केन्द्रीय एजेंसी से कराने की विनती की है। याचिका लगाने वाला युवक बेरोजगार है, जो MSc, BEd है।

याचिका में कहा गया है कि परीक्षा 26 सितम्बर को सुबह 10 बजे से शुरू होनी थी। उससे पहले ही पेपर आउट या लीक हो गया। परीक्षा का पेपर एग्जाम होने से पहले ही कुछ ऐसे लोगों के मोबाइल फोन पर पहुंच गया, जिनके रिश्तेदार यह परीक्षा देने वाले थे। कुछ कैंडिडेट का परीक्षा केन्द्र अग्रसेन बालिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल हिण्डौन सिटी, करौली में था। उन्होंने परीक्षा केन्द्र अधीक्षक से आपत्ति जताते हुए कहा था कि उन्हें जो पेपर मिला, उसकी सील खुली हुई थी।

बुक नम्बर भी मार्कर से बदले हुए थे। केंद्र अधीक्षक ने कैंडिडेट की इस शिकायत पर बाकायदा हस्ताक्षर भी किए थे। 27 सितम्बर को पेपर लीक होने की खबर दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित हुई। इस परीक्षा के लिए 16.51 लाख से ज्यादा कैंडिडेट ने अप्लाई किया था। 32 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों का चयन शिक्षक के तौर पर होना है। पेपर लीक होने के कारण परीक्षा की विश्वसनीयता पर सवाल उठने लगा है। अभ्यर्थी ठगा सा महसूस कर रहे हैं। इसकी वजह इस परीक्षा में हुई धांधली है।