नई दिल्ली। सैमसंग ने मंगलवार को अपना नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy M52 5G लॉन्च किया है। एक दिन बाद यानी बुधवार को कंपनी दूसरा 5जी फोन Samsung Galaxy F42 लाने जा रही है। हालांकि लॉन्चिंग से पहले ही फोन की कीमत का खुलासा हो गया है। 91Mobiles की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय बाजार में फोन की शुरुआती कीमत 21 हजार रुपये से कम रहने वाली है।
भारत में कीमत:सैमसंग गैलेक्सी एफ42 5जी स्मार्टफोन दो वेरिएंट में आएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, इसके 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये रहने वाली है। यह कीमत ऑफलाइन मार्केट में रहने वाली है। हम सभी जानते हैं कि ऑनलाइन मार्केट में फोन की कीमत और भी कम रहती है। इसकी बिक्री शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए की जाएगी।
स्पेसिफिकेशंस:कंपनी फोन के कुछ फीचर्स का खुलासा पहले ही कर चुकी है। इसके मुताबिक, Samsung Galaxy F42 5G स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट और FHD+ रिजोल्यूशन के साथ इनफिनिटी-वी डिस्प्ले मिलेगा। फोन में ऑक्टाकोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर, 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज दी जा सकती है। 5जी कनेक्टिविटी के साथ आने वाला यह डिवाइस Android 11 पर काम करेगा।
कैमरा सेटअप : इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है, जिसका प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का होगा। इसके अलावा 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर होगा। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। फोन में 5000mAh की बैटरी होगी, जो संभवत: 15W चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जा सकता है। फोन की लॉन्चिंग दोपहर 12 बजे की जाएगी।