डीजल लगातार दूसरे दिन महंगा हुआ, 25 पैसे प्रति लीटर बढ़े दाम

0
191

नई दिल्ली। पेट्रोलियम कंपनियों ने लगातार दूसरे दिन डीजल के दाम में बढ़ोतरी की है। राजधानी दिल्ली में सोमवार को डीजल के दाम में प्रति लीटर 25 पैसे की बढ़ोतरी की गई। इसके बाद यहां डीजल 89.32 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है। इससे पहले रविवार को भी डीजल के दाम में 25 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी। हालांकि पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पेट्रोल प्रति लीटर 101.19 रुपए पर स्थिर है।

देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

शहरपेट्रोल (रुपए/लीटर)डीजल (रुपए/लीटर)
श्रीगंगानगर113.07103.07
अनूपपुर112.45100.72
भोपाल109.6398.19
जयपुर108.1398.53
मुंबई107.2696.94
दिल्ली101.1989.32

4 राज्यों में डीजल 100 के पार
देश के 20 राज्यों में पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है। मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, कर्नाटक, मणिपुर, तेलंगाना, पंजाब, सिक्किम, उड़ीसा, केरल, दिल्ली, तमिलनाडु और राजस्थान के सभी जिलों में पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर के ऊपर है। वहीं जम्मू-कश्मीर, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, त्रिपुरा, नागालैंड और छत्तीसगढ़ में भी कई जगहों पर पेट्रोल 100 रुपए लीटर के पार है। वहीं डीजल की बात करें तो उड़ीसा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कई जगहों पर ये अभी भी 100 रुपए प्रति लीटर के ऊपर है।