-मौसमी बीमारियों की रोकथाम संबंधी बैठक में लोकसभा अध्यक्ष ने दिए निर्देश
कोटा। कोविड पाॅजीटिव मरीजों की संख्या में भले ही कमी आई हो, लेकिन अब भी ऐसे मरीज सामने आ रहे हैं जिनमें कोविड (Covid) के लक्ष्ण हैं परन्तु आरटीपीसीआर रिपोर्ट (RT-PCR Report) निगेटिव आ रही है। इसकी जानकारी मिलने पर संसदीय क्षेत्र के प्रवास पर आए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आईसीएमआर के महानिदेशक से बात कर ऐसे मामलों की स्टडी करने को कहा है।
लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने मंगलवार को कोविड तथा मौसमी बीमारियों की रोकथाम के उपायों की समीक्षा के लिए जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में कोविड पर चर्चा के दौरान अधिकारियों ने बताया कि कोविड पाॅजीटिव मरीजों की संख्या में कमी आई है। परन्तु ऐसे मरीज सामने आ रहे हैं जिनकी रिपोर्ट निगेटिव है लेकिन कोविड के लक्ष्ण दृष्टिगत हैं। इतना ही नहीं इन मरीजों को आॅक्सीजन और वेंटीलेटर सपोर्ट की आवश्यकता भी पड़ रही है। बिरला ने इसका कारण पूछा तो चिकित्सा अधिकारी कोई ठोस जवाब नहीं दे पाए।
इस पर चिंता व्यक्त करते हुए लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने बैठक में से ही आईसीएमआर के महानिदेशक डा. बलराम भार्गव से फोन पर बात की। डा. भार्गव से बात करने के बाद उनकी बात मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य डा. विजय सरदाना से भी करवाई। इसके बाद उन्होंने कहा कि आईसीएमआर और मेडिकल काॅलेज मिलकर इस तरह के मामलों की स्टडी करें तथा कारणों का पता लगाएं। डा. भार्गव ने डा. सरदाना को केस से जुड़ी जानकारी और दस्तावेज लेकर दिल्ली बुलाया है।
स्पीकर बिरला ने डेंगू, स्क्रब टायफस, मलेरिया तथा अन्य मौसमी बीमारियों के मरीजों के संबंध में भी अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने इस बात पर नाराजगी जताई कि डेंगू की रोकथाम के उपायों के प्रति जनजागरण करने के लिए प्रशासनिक स्तर पर ठोस उपाय नहीं किए गए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रचार-प्रसार माध्यमों का उपयोग कर जनजागरूकता अभियान चलाया जाए।
उन्होंने जिला कलक्टर तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए के जिले की सभी डिस्पेंसरियों में मौसमी बीमारियों से संबंधित दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता हो। इसके साथ महानगरों में डेंगू को नियंत्रित करने के लिए किए जा रहे नवाचारों की भी जानकारी जुटाई जाए।
कोविड वैक्सीनेशन में लाएं तेजी
बैठक में अधिकारियों ने लोकसभा अध्यक्ष बिरला को बताया कि अब कोविड वैक्सीन की पर्याप्त उपलब्धता है। जिले में 84 प्रतिशत लोगों को पहली डोज तथा लगभग 35 प्रतिशत लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। बिरला ने अधिकारियों से कहा कि वैक्सीनेशन में और तेजी लाई जाए ताकि जल्द से जल्द जिले के सौ प्रतिशत लोग वैक्सीनेटेड हो सकें।