बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स 525 अंक टूट कर 58,491, निफ्टी 17,397 पर बंद

0
212

मुंबई। शेयर बाजार में सोमवार को तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिला। कारोबार के दौरान बिकवाली के दबाव में उपरी स्तरों से सेंसेक्स 813 पॉइंट और निफ्टी 261 पॉइंट फिसला और अंत में सेंसेक्स 525 पॉइंट गिरकर 58,491 पर और निफ्टी 188 पॉइंट गिरकर 17,397 पर बंद हुआ। इससे पहले सेंसेक्स 58,634 पर और निफ्टी 17,443 पर खुला था।

सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 23 शेयर्स कमजोरी के साथ और 7 शेयर्स बढ़त के साथ बंद हुए। जिसमें टाटा स्टील के शेयर में 9.53% और इंडसइंड बैंक के शेयर में 3.50% की गिरावट रही। वहीं हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर में 2.96% की तेजी देखने को मिली।

बाजार पर मेटल और ऑटो शेयर्स दबाव बनाते दिख रहे हैं। NSE पर मेटल इंडेक्स 5% की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं ऑटो इंडेक्स में 1% की कमजोरी देखने को मिल रही है।

2,331 शेयर्स लाल निशान में बंद हुए
BSE पर 3,507 शेयर्स में कारोबार हुआ। जिसमें 1,041​​​​​​​ शेयर्स बढ़त के साथ और 2,331​​​​​​​ शेयर्स लाल निशान में कारोबार करते दिखे। इसी के साथ BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 255 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है।

BSE पर 298 शेयर्स में लोअर सर्किट लगा
BSE पर कारोबार के दौरान 228 शेयर्स 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर और 25 शेयर्स 52 हफ्ते के निचले स्तर पर कारोबार करते दिखे। इसके अलावा 325 शेयर्स में अपर सर्किट लगा तो वहीं 298 शेयर्स में लोअर सर्किट लगा। इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स 125 अंक गिरकर 59,015 पर और निफ्टी 44 अंक गिरकर 17,585 पर बंद हुआ था।