रामगंजमंडी। स्थानीय कृषि उपज मंडी में सोमवार को धनिया की आवक 3000 बोरी की रही । एनसीडेक्स पर वायदा नरम रहने एवं कमजोर उठाव से धनिया का भाव 50 से 75 रुपये प्रति क्विंटल मंदा रहा। कारोबारी सूत्रों के अनुसार सोमवार को बाजार 100 रुपये की कमजोरी के साथ खुले, जो 50 से 75 रुपये के अप-डाउन के साथ चलते रहे।
नीलामी के पूरी होने पर 50 से 75 रुपये की मंदी के साथ बंद हुए। लेवाली आज भी कमजोर बनी रही। Ncdex में भी धनियां 200 से 250 रुपये की मंदी पर ट्रेड करता दिखाई दिया, जिससे भी बाजार में कमजोरी दिखाई दी। मंडी में धनिया की विभिन्न किस्मों के भाव इस प्रकार रहे –
धनिया बादामी 6350 से 6600 रुपये, धनिया ईगल 6750 से 7000 रुपये, धनिया स्कूटर 7100 से 7400 रुपये, धनिया रंगदार 7600 से 8400 रुपये, धनिया बेस्ट ग्रीन 8800 से 9600 रुपये, धनिया पुराना 6000 से 6850 रुपये प्रति क्विंटल।