डॉ. सुधींद्र श्रृंगी
एमडी आयुर्वेद
कोटा। धनिया सब्जी का स्वाद ही नहीं बढ़ाता, बल्कि सेहत के लिए भी फायदेमंद है। धनिया के बीज में कई तरह के ऐंटीसेप्टिक गुण मौजूद होते हैं, जिनसे एक्ज़िमा, खुजली, रैशेज़ और सूजन को ठीक किया जा सकता है। इसके साथ ही यह मुंह के छाले ठीक करने में भी मददगार होता है। धनिया के बीज में लिनोलिक एसिड होता है, जो रैशेज़ की वजह से होनेवाले दर्द से भी राहत दिलाता है।
डायबिटीज़ कंट्रोल करने में मददगार
नियमित रूप से धनिए के बीजों के सेवन से डायबिटीज़ को नियंत्रित किया जा सकता है। धनिया के बीज के अर्क में कुछ ऐसे तत्व पाए जाते हैं, जो ब्लड में इंसुलिन डिस्चार्जिंग का काम करते हैं, जिससे ग्लूकोज़ लेवल कंट्रोल में रहता है।
बालों के विकास में मददगार
बालों के फ़ॉलिकल्स का कमजोर होने, हार्मोनल असंतुलन और तनाव के अलावा अनहेल्दी डाइट भी बालों के झड़ने की वजह होती है। धनिया के बीज बालों को झड़ने से रोकने के साथ ही नए बालों के ग्रोथ में भी अहम भूमिका निभाते हैं।
सुधारता है पाचनतंत्र
धनिया के बीजों में ऐंटी-ऑक्सिडेंट गुण और डायटरी फ़ाइबर होते हैं, जो लीवर के फ़ंक्शन को सुचारू रखने और मल त्याग को सुविधाजनक बनाने का काम करते हैं। तो अगर आपको पाचन तंत्र में गड़बड़ी महसूस हो रही है तो धनिया के बीज की चाय या उसे साबूत भी खा सकते हैं। दोनों ही तरह से ये फायदा पहुंचाएगी।
कोलेस्टेरॉल करता है कंट्रोल
धनिया के बीज बैड कोलेस्ट्रॉल कम कर गुड कोलेस्ट्रॉल की मात्रा नियंत्रित रखते हैं। धनिया के बीज में कोरिएंड्रिन नामक एक तत्व होता है, जो लिपिड डायजेशन की प्रक्रिया को कंट्रोल करता है, जिसकी वजह से हमारे कोलेस्टेरॉल का स्तर कम हो जाता है।