नई दिल्ली। Renault India (रेनो इंडिया) ने बुधवार को अपनी 10वीं वर्षगांठ समारोह में ऑल-न्यू Kwid MY21 को लॉन्च करने का एलान किया। Kwid की छोटे और किफायती यात्री वाहन सेगमेंट में काफी अच्छी-खासी मौजूदगी है। Kwid MY21 में कई सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। साथ ही क्विड MY21 मॉडल को काफी आकर्षक बनाया गया है।
Kwid पहले से ही सभी वेरिएंट्स में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स को स्टैंडर्ड के रूप में उपलब्ध कराती है। वहीं, Kwid MY21 क्लाइंबर एडिशन में व्हाइट बॉडी कलर और ब्लैक रूफ में डुअल-टोन एक्सटीरियर मिलेगा। इसमें इलेक्ट्रिक साइड मिरर और डे-नाइट रियर-व्यू मिरर भी मिलते हैं। कार के फ्रंट ड्राइवर साइड में पायरोटेक और प्रीटेंशनर्स दिए गए हैं जिससे इसकी सेफटी पहले की तुलना में बढ़ गई है।
दो इंजन ऑप्शन
Kwid MY21 को 0.8-लीटर और 1.0-लीटर SCe इंजन ऑप्शन के साथ उतारा गया है। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलेंगे। इसके स्टैंडर्ड वैरिएंट में भी डुअल-एयरबैग्स मिलेंगे। वहीं, क्विड MY21 क्लाइंबर एडिशन में डुअल-टोन एक्सीटिरयर मिलेगा। इसमें व्हाइट बॉडी कलर के साथ ब्लैक रूफ मिलेगी। कार में इलेक्ट्रिक साइड मिरर्स और डे-नाइट रियर व्यू मिरर मिलेगा।
रेनो क्विड वेरिएंट कीमत (रुपये)
RXE 0.8L 4,06,500
RXL 0.8L 4,36,500
RXT 0.8L 4,66,500
RXL 1.0L MT 4,53,600
RXL 1.0L MT 4,93,600
RXT 1.0L MT ऑप्शनल 4,90,300
क्लाइंबर 1.0L MT ऑप्शनल 5,11,500
RXT 1.0L ईजी-R ऑप्शनल 5,30,300
क्लाइंबर 1.0L ईजी-R ऑप्शनल 5,51,500
मिल रहा ऑफर
रेनो को उम्मीद है कि ऑल-न्यू क्विड MY21 एडिशन ग्राहकों के लिए कार की संभावनाओं को और बढ़ाएगा। इसके साथ ही कंपनी ने देश में कार के अलग-अलग वेरिएंट्स पर 80,000 रुपये तक के बेनिफिट्स देने का भी एलान किया है। साथ ही, ग्राहकों के लिए 1.10 लाख रुपये तक के लॉयलटी बेनिफिट्स भी जारी किए हैं। इसके अलावा, कंपनी ने महाराष्ट्र, गुजरात और गोवा में 1 से 10 सितंबर के बीच गणेश चतुर्थी त्योहार के मौके पर क्षेत्र के आधार पर भी ऑफर देने का एलान किया है।