सोयाबीन का बिजाई क्षेत्र बढ़कर 123.54 लाख हेक्टेयर पर पहुंचने का अनुमान

0
350

इंदौर। सोयाबीन प्रोसेसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सोपा) की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार चालू खरीफ सीजन के दौरान 28 अगस्त तक अखिल भारतीय स्तर पर सोयाबीन का उत्पादन क्षेत्र बढ़कर 123.54 लाख हेक्टेयर पर पहुंच गया जो गत वर्ष की समान अवधि के बिजाई क्षेत्र 118.38 लाख हेक्टेयर से 5.16 लाख हेक्टेयर ज्यादा है।

पिछले साल की तुलना में इस बार सोयाबीन का उत्पादन क्षेत्र मध्य प्रदेश में 58.54 लाख हेक्टेयर से लुढ़ककर 55.84 लाख हेक्टेयर, राजस्थान में 11.00 लाख हेक्टेयर से घटकर 10.63 लाख हेक्टेयर तथा छत्तीसगढ़ में 78 हजार हेक्टेयर से गिरकर 51 हजार हेक्टेयर रह गया जबकि दूसरी ओर इसका बिजाई क्षेत्र महाराष्ट्र में 40.40 लाख हेक्टेयर से उछलकर 45.87 लाख हेक्टेयर, तेलंगाना में 1.60 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 3.49 लाख हेक्टेयर, कर्नाटक में 3.32 लाख हेक्टेयर से सुधरकार 3.83 लाख हेक्टेयर तथा गुजरात में 1.49 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 2.24 लाख हेक्टेयर पर पहुंच गया। देश के अन्य राज्यों में सोयाबीन का क्षेत्रफल गत वर्ष के 1.26 लाख हेक्टेयर से फिसलकर 1.13 लाख हेक्टेयर पर सिमट गया।

सोपा द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि खरीफ 2021 के लिए सोयाबीन के बिजाई क्षेत्र का एक उपग्रह आधारित अनुमान लगाया गया है और इसकी पूरी रिपोर्ट 9 सितम्बर 2021 को उपलब्ध होगी। वर्तमान समय में सोपा की टीमें सोयाबीन फसल का विस्तारित फील्ड सर्वेक्षण कर रही है और फसल की मौजूदा स्थिति की प्रारंभिक रिपोर्ट सितम्बर के प्रथम सप्ताह में जारी की जाएगी। सोपा ने देश के तीन शीर्ष सोयाबीन उत्पादक राज्यों में इस महत्वपूर्ण तिलहन के बिजाई क्षेत्र का जिलेबार अनुमानित आंकड़ा भी प्रस्तुत किया है।

राजस्थान के कोटा संभाग में 6.73 लाख हेक्टेयर, उदयपुर संभग में 1.45 लाख हेक्टेयर एवं भीलवाड़ा संभाग में 2.46 लाख हेक्टेयर में सोयाबीन की बिजाई होने का अनुमान लगाया गया है। इसी तरह महाराष्ट्र के अमरावती डिवीजन में 14.79 लाख हेक्टेयर, नागपुर डिवीजन में 2.91 लाख हेक्टेयर, लातूर डिवीजन में 17.66 लाख हेक्टेयर, नासिक डिवीजन में 1.59 लाख हेक्टेयर, पुणे डिवीजन में 2.22 लाख हेक्टेयर, औरंगाबाद डिवीजन में 5.01 लाख हेक्टेयर तथा कोल्हापुर डिवीजन में 1.69 लाख हेक्टेयर में सोयाबीन की खेती पूरी होने की संभावना व्यक्त की गई है।

मध्य प्रदेश में सोयाबीन का उत्पादन क्षेत्र उज्जैन संभाग में 20.05 लाख हेक्टेयर, भोपाल संभाग में 9.78 लाख, होशंगाबाद संभाग में 4.54 लाख, इंदौर संभाग में 8.83 लाख, जबलपुर संभग में 88 हजार हेक्टेयर, सागर डिवीजन में 5.14 लाख, ग्वालियर डिवीजन में 6.20 लाख हेक्टेयर तथा रीवा संभाग में 43 हजार हेक्टेयर पर पहुंचा है। सोयाबीन की बिजाई का अभियान लगभग समाप्त हो चुका है।