कोटा। देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन-2021 के चौथे अटैम्प्ट की परीक्षा गुरुवार से प्रारंभ हुई। बीई-बीटेक के लिए यह परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ड मोड पर दो पारियों में हुई। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के निदेशक बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि स्टूडेंट्स के फीडबैक व सीसैट पर प्राप्त रिस्पॉन्सेज के आधार पर पेपर का एनालिसिस किया गया है।
गुरुवार को सुबह की पारी में हुआ पेपर पहले के तीन अटैम्प्ट जैसा ही रहा। मैथ्स सबसे ज्यादा कठिन, फिजिक्स मध्यम एवं कैमिस्ट्री का पेपर सबसे आसान एवं एनसीईआरटी बेस्ड रहा। जिसमें फिजीकल कैमिस्ट्री के प्रश्न सबसे ज्यादा इंटीग्रेट सेक्शन में पूछे गए। सुबह की पारी के पेपर में करीब 5 से 6 सवाल स्टेटमेंट 1 व स्टेटमेंट 2 प्रकार के पूछे गए थे। जबकि २ााम की पारी में 5 से 6 सवाल असरशन रीजन प्रकार के पूछे गए। २ााम की पारी में फिजिक्स व मैथ्स दोनों का पेपर कठिन जबकि कैमिस्ट्री का आसान रहा। तीनों ही विषयों में जेईई मेन के विशेष टॉपिक्स का वेटेज ज्यादा था।
फिजिक्स
कुछ प्रश्नों को छोड़कर बाकी के पेपर का लेवल मध्यम रहा। जेईई मेन्स के टॉपिक सेमीकंडक्टर तथा लॉजिक गेट जैसे टॉपिक्स से प्रश्न पूछे गए। इसी प्रकार मॉडर्न फिजिक्स से चार सवाल पूछे गए। मैकेनिक्स के सवाल आसान रहे। गॉच लॉ और सेमीकंडक्टर टॉपिक्स को मिलाकर सवाल बनाया गया। इसके अलावा वेक्टर, ईएमडब्ल्यू व मैग्नेटिक फील्ड को भी कवर किया गया।
कैमिस्ट्री
इस पेपर में इनऑर्गेनिक व ऑर्गेनिक का वेटेज कुछ ज्यादा रहा। इनऑर्गेनिक में इंटर हैलोजन कंपाउंड की रिएक्टिविटी, आइडेंटिफिकेशन ऑफ कलर्ड कंपाउंड, गेडोलिनिम प्लस टू के इलेक्ट्रोनिक विन्यास, मोहर सॉल्ट एंड एलम में हाइडेªटेड वाटर मॉलीक्यूल्स की संख्या और एल्लिंघम डायग्राम से कुछ आसान सवाल पूछे गए थे। ऑर्गेनिक में कोन्ज्युगेटेड डाइन पर हाइड्रोजन ब्रोमाइड की रिएक्शन, फिनोल की ब्रोमिन वॉटर से रिएक्शन, पेप्टायड में आइसोइलेक्ट्रोनिक पॉइंट, आइसोब्यूटेन से एक्सीस ब्रोमीन की रिएक्शन, फिजिकल कैमिस्ट्री में सॉलिड स्टेट से फ्रेंकल डिफेक्ट, मोलेरिटी वांट हॉफ फैक्टर, मोलर कन्डक्टिविटी, टाइटरेशन में इक्विलेंट पॉइंट के लिए उचित इंडीकेटर के बारे में तथा एक सवाल एटॉमिक स्ट्रक्चर से भी पूछा गया।
मैथ्स
मैथ्स का पेपर कुछ कठिन, कुछ आसान व कुछ लम्बी कैलकुलेशन वाले प्रश्नों के समायोजन से बनाया गया था। जेईई मेन्स के टॉपिक मैथेमेटिकल रीजनिंग, स्टेटिस्टिक्स तथा मैथड ऑफ डिफरेन्शिएशन से दो सवाल पूछे गए। जिसमें एक सवाल में इनवर्स ट्रिग्नोमेट्री भी कवर हो रहा था। स्ट्रेट लाइन, सर्किल व इलिप्स से कुछ अच्छे सवाल पूछे गए। इसके अलावा वेक्टर थ्री डी से दो सवाल व ज्योमेट्रिक प्रोग्रेशन से एक आसान सवाल पूछा गया।