नई दिल्ली। मैक्सिको की खाड़ी में कच्चे तेल के उत्पादन (Crude Oil Production) में भारी कमी आई है। इससे मंगलवार को कच्चा तेल बाजार (Crude Oil Market) चढ़ गया। इस दिन कारोबार की समाप्ति पर ब्रेंट क्रूड में तीन फीसदी से भी ज्यादा की तेजी दर्ज की गई। इसी के साथ एक बार फिर इसका दाम 71 डॉलर प्रति बैरल के पार हो गया।
हालांकि घरेलू मोर्चे पर देखें तो यहां आज सरकारी तेल कंपनियों (Government Oil Companies) ने आज पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price) के दाम में कोई फेरबदल नहीं किया। इससे एक दिन पहले पेट्रोल की कीमतों में जहां 15 पैसे प्रति लीटर की कमी हुई थी, वहीं डीजल भी 15 पैसे प्रति लीटर सस्ता किया गया था। दिल्ली के बाजार (Delhi Market) में बुधवार को इंडियन ऑयल (IOC) के पंप पर पेट्रोल जहां 101.49 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर था, वहीं डीजल का दाम भी 88.92 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा।