नई दिल्ली। देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Mahindra ने बीते जुलाई महीने में अपनी बेस्ट सेलिंग एसयूवी Bolero को लॉन्च किया था। उस वक्त कंपनी ने इस एसयूवी को केवल तीन वेरिएंट्स (N4, N8 और N10) में पेश किया गया था। अब कंपनी ने इसके नए N10 ऑप्शनल (O) वेरिएंट को बाजार में उतारा है।
आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजे इस नए वेरिएंट की कीमत 10.69 लाख रुपये तय की गई है। ये नया वेरिएंट 5 रंगों में उपलब्ध है, जिसमें रॉकी बेज, मैजेस्टिक सिल्वर, हाईवे रेड, पर्ल व्हाइट और नेपोली ब्लैक शामिल है। इसमें मल्टी-टेरेन टेक्नोलॉजी (मैनुअल लॉक डिफरेंशियल) जैसे तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा इसमें सभी फीचर्स अन्य वेरिएंट्स जैसे ही हैं।
कंपनी ने नई बोलेरो में 1.5 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन इस्तेमाल किया है, जो कि 100bhp की पावर और 260Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि इसमें दिया गया ESS माइक्रो हाइब्रिड टेक्नोलॉजी और इको मोड इसके माइलेज को बेहतर बनाता है।
बोलेरो नियो एन10 (ओ) वेरिएंट के केबिन को प्रीमियम इटैलियन थीम से सजाया गया है। इसके आगे और पीछे दोनों पंक्तियों के लिए आर्मरेस्ट भी दिय गया है। इसके अलावा डैशबोर्ड को 7 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और सेंटर कंसोल में सिल्वर एक्सेंट द्वारा हाइलाइट किया गया है। अन्य फीचर्स में हाइट एड्जेस्टेबल ड्राइविंग सीट, आगे और पीछे पावर विंडो, रिमोट लॉक कीलेस एंट्री दिए गए हैं।