मुंबई। दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद आखिरी घंटे में बाजार में शानदार खरीदारी हुई । जिसके कारण सेंसेक्स ने 55,854.88 का और निफ्टी ने 16,628.55 का रिकॉर्ड स्तर छुआ। सेंसेक्स 209.69 अंकों की तेजी के साथ 55,792.27 और निफ्टी 51.55 अंकों की बढ़त के साथ 16,614.60 पर बंद हुआ।
ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो दिनभर के कारोबार के बाद टाटा कंज्यूमर, विप्रो, टेक हिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलीवर और नेस्ले इंडिया के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं जेएसडब्ल्यू स्टील, अडाणी पोर्ट्स, टाटा मोटर्स, कोल इंडिया और यूपीएल के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें तो आज एफएमसीजी, फार्मा और आईटी के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स लाल निशान पर बंद हुए। इनमें फाइनेंस सर्विस, मेटल, पीएसयू बैंक, रियल्टी, बैंक, मीडिया और प्राइवेट बैंक शामिल हैं।
लाल निशान पर खुला था बाजार
शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार लाल निशान पर खुला था। सेंसेक्स 119.91 अंक (0.22 फीसदी) नीचे 55462.67 के स्तर पर खुला। निफ्टी 37.80 अंकों (0.23 फीसदी) की गिरावट के साथ 16525.20 के स्तर पर खुला था।
बाजार को IT और FMCG शेयर्स का सपोर्ट मिला
NSE पर IT इंडेक्स में 2.57% की तेजी रही। IT इडेक्स में माइंडट्री के शेयर में 4.24% की तेजी के साथ बंद हुए। FMCG इंडेक्स में इमामी और जुबिलेंट फूड के शेयर 4% से ज्यादा की तेजी के साथ बंद हुए।
मार्केट कैप भी 240.79 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंचा
BSE पर 3,288 शेयर्स में कारोबार हुआ। जिसमें 1,141 शेयर्स बढ़त के साथ और 2,027 शेयर्स लाल निशान में बंद हुए। इसी के साथ लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप भी 240.79 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है। इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स 145 अंकों की तेजी के साथ 55,582.58 पर और निफ्टी 33.95 अंकों की तेजी के साथ 16,563 पर बंद हुआ था।