दिल्ली सर्राफा/ सोना 422 रुपये महंगा हुआ, चांदी भी उछली

0
423

नई दिल्ली। गुरुवार को घरेलू बाजार में सोने की कीमतों में उछाल देखने को मिला। वैश्विक कीमती धातु की कीमतों में तेजी के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी गुरुवार को सोने की कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिली। राजधानी दिल्ली में गुरुवार को सोने की कीमत 422 रुपये की तेजी के साथ 45,560 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। अपने पिछले कारोबार में सोना 45,138 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

वहीं सोने के साथ साथ चांदी की कीमतों में भी तेजी देखने को मिली। राजधानी दिल्ली में चांदी की कीमत 113 रुपये की तेजी के साथ 61,314 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गई है, जो कि पिछले कारोबार में 61,201 रुपये प्रति किलोग्राम थी। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत बढ़त के साथ 1,756 डॉलर प्रति औंस हो गई है। वहीं चांदी की कीमत फ्लैट 23.44 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, “डॉलर में नरमी और अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में गिरावट के कारण सोने की कीमतों में सुधार देखा गया है”।

सोना वायदा: ब्लूमबर्ग के अनुसार कॉमेक्स पर दिसंबर के कॉन्ट्रैक्ट वाले गोल्ड की कीमत 6.80 डॉलर यानी 0.39 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,738.50 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी। वहीं स्पॉट मार्केट में सोने की कीमत 11.20 डॉलर यानी 0.65 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 1,740.13 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा थी।

चांदी वायदा: गोल्ड के साथ कॉमेक्स में चांदी की कीमतों में भी तेजी देखी गई। कॉमेक्स के अनुसार सितंबर, 2021 में डिलिवरी होने वाली वाली चांदी की कीमत 0.03 डॉलर यानी 0.14 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 23.43 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी। इसी प्रकार से स्पॉट मार्केट में भी चांदी की कीमत 0.10 डॉलर यानी 0.41 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23.44 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी।