WhatsApp पर फोटो देखते ही गायब, View Once फीचर का ऐसे करें इस्तेमाल

0
530

नई दिल्ली। इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप ने अपने प्लेटफार्म पर एक नया प्राइवेसी फीचर जोड़ा है। इस फीचर का नाम “View Once” है। इस फीचर के जरिए भेजे गए फोटो और वीडियो एक बार देखे जाने के बाद गायब हो जाते हैं। चैट से गायब हो जाने के साथ-साथ View Once फीचर के तौर पर भेजा गया वीडियो या फोटो सामने वाले यूजर के फोन की गैलरी में भी सेव नहीं होगा। ठीक ऐसा ही फीचर इंस्टाग्राम ने काफी समय पहले लॉन्च कर दिया था।

दरअसल, व्हाट्सएप पर पहले से डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर मिलता है। इस फीचर के जरिए भेजे गए फोटो और वीडियो 7 दिन के बाद ऑटोमैटिकली गायब हो जाते हैं। हालांकि 7 दिन तक वो मैसेज चैट में ही रहेंगे, जो काफी लंबा समय है। ऐसे में यूजर्स को View Once फीचर की जरूरत महसूस हो रही थी, जिसमें मीडिया फाइल तुरंत ही गायब हो जाए। नया फीचर सभी यूजर्स के लिए जारी कर दिया गया है, यहां हम इसको इस्तेमाल करने का तरीका बता रहे हैं।

View Once फीचर का इस्तेमाल ऐसे करें

  • सबसे पहले व्हाट्सएप ओपन करें।
  • उस चैट या ग्रुप पर जाएं जहां आपको फोटो या वीडियो भेजना है।
  • अब नीचे दिए गए अटैचमेंट बटन को क्लिक करें।
  • अब कैमरा के जरिए या गैलरी के जरिए उस तस्वीर को सिलेक्ट करें जिसे आप भेजना चाहते हैं।
  • अब आपको नीचे की तरफ View Once का आइकन बना दिखेगा। इसपर टैप करें।
  • अगर पहली बार फीचर को इनेबल कर रहे हैं तो आपको इसके बारे में डिटेल्स लिखी दिखेगी।
  • यहां Learn more और OK के ऑप्शन मिलेंगे। OK पर टैप करें।
  • इस तरह फोटो पर View Once फीचर सेट हो जाएगा।
  • फोटो भेजने के लिए सेंड बटन को टैप करें।
  • तस्वीर को जैसे ही सामने वाला व्यक्ति देख लेगा, यह गायब हो जाएगी। फोटो की जगह अब वहां सिर्फ Opened लिखा दिखेगा।