2021 हीरो ग्लैमर 125 भारत में लॉन्च के लिए तैयार, जानें फीचर्स

0
494

नई दिल्ली। 2021 Hero Glamour 125 भारत में लॉन्च के लिए तैयार है। हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने हाल ही में Glamour 125 मोटरसाइकिल के अपडेट मॉडल को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर टीज कर दिया है। ‘2021 हीरो ग्लैमर 125’ में सबसे बड़े बदलाव की बात करें, तो इसमें ग्राहकों को ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ टर्न-बाई-टर्न नेविगेशन का नया फीचर मिलेगा। इसके अलावा कंपनी की तरफ से इसमें हल्के विजुअल बदलाव किए जा सकते हैं। वहीं, इसमें हल्का मैकेनिकल बदलाव भी देखने को मिल सकता है।

कंपनी की तरफ से जारी टीजर में 2021 Hero Glamour 125 का नया LED हेडलैंप, H-शेप्ड DRL, नया ग्लॉस-ब्लैक पेंट स्कीम और फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिखाई दे रहा है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के जरिए डिस्प्ले फॉर कॉल अलर्ट्स फीचर देखने को मिल रहा है।इसमें पोजिशन इंडीकेटर, टाइम और सर्विस रिमाइंडर जैसे फीचर मिलेंगे।

मैकेनिकल बदलाव की बात करें, तो इसमें पावर के लिए मौजूदा 124.7 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया जा सकता है। इसका इंजन 7500 आरपीएम पर 10.7 bhp की मैक्सिमम पावर और 6000 आरपीएम पर 10.6 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस होगा। इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में 5-स्टेप एडजस्टेबल हाइड्रॉलिक डुअल शॉक अब्जॉर्बर दिया जा सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो हो सकता है कि कंपनी इसमें i3S आइडियल स्टार्ट-स्टाप सिस्टम न दे।

इससे पहले हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने इसी महीने अपनी Glamour का नया Xtec अवतार भारत में लॉन्च किया। Hero Glamour Xtec (हीरो ग्लेमर एक्सटेक) की भारतीय बाजार में शुरुआती (ड्रम ब्रेक वैरिएंट) दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 78,900 रुपये है। वहीं, इसके डिस्क वैरिएंट की कीमत 83,500 रुपये है। दरअसल, Glamour Xtec एक तरह से स्टैंडर्ड Glamour का टॉप स्पेसिफिकेशन वाला मॉडल है। बता दें कि स्टैंडर्ड Hero Glamour (हीरो ग्लैमर) की शुरुआती कीमत 74,900 रुपये है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 80,500 रुपये तक जाती है।