Apple iPhone XR 23,000 तक सस्ता, जानें क्या है ऑफर

1025

नई दिल्ली। Apple ने पिछले साल अपने तीन नए iPhone XS, iPhone XS Max और iPhone XR लॉन्च किए थे। कंपनी अब इन तीनों में से सबसे सस्ते iPhone XR पर डिस्काउंट दे रही है, जिसके बाद 76,900 रुपये वाला यह फोन 59,900 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा HDFC बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीदारी करने पर ग्राहकों को 10 फीसदी का एक्स्ट्रा कैशबैक भी दिया जाएगा।

इस कैशबैक के बाद iPhone XR की कीमत 53,900 रुपये हो जाएगी। 5 अप्रैल से शुरू हो रहा यह ऑफर एक सीमित समय के लिए है। जानें किस वेरियंट पर मिल रहा है कितना डिस्काउंट…

iPhone XR की खूबियां

वेरियंटऑरिजनल कीमतडिस्काउंट के बाद कीमतHDFC कैशबैक के बाद कीमत
iPhone XR 64GBRs. 76,900Rs. 59,900Rs. 53,900
iPhone XR 128GBRs. 81,900Rs. 64,900Rs. 58,400
iPhone XR 256GBRs. 91,900Rs. 74,900Rs. 67,400

नए आईफोन XR में 6.1 इंच एलसीडी डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन 1292×828 पिक्सल है। लेकिन यूजर्स को इसमें 3डी टच का मजा नहीं मिलेगा। आईफोन XR में भी बाकी दोनों आईफोन्स की तरह ए12 बायॉनिक प्रोसेसर दिया गया है। फोन में फेसआईडी, टच टू वेकअप और ड्यूल सिम जैसे फीचर्स मिलते हैं। आईफोन XR आईपी 67 रेटिंग के साथ आता है यानी पानी और धूल में भी यह सुरक्षित रह सकता है।

फटॉग्रफी के लिए फोन में अपर्चर एफ/1.8, फोकस पिक्सल के साथ 12 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा है। इसमें स्मार्ट एचडीआर, डेप्थ कंट्रोल के साथ पोर्ट्रेट मोड, अडवांस्ड बोकेह और विडियोज में ऐक्टेंडेड डायनामिक रेंज जैसे फीचर्स मिलते हैं। आईफोन XR 64 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज में मिलेगा।

कनेक्टिविटी के लिए फोन में एलटीई अडवांस्ड, ड्यूल सिम और ब्लूटूथ 5.0 जैसे फीचर्स दिए गए हैं। iPhone XR की कीमत 749 डॉलर से शुरू होगी। भारत में इसकी कीमत 76900 रुपये से शुरू होगी।