Aaryabhatt Challenge: आर्यभट्ट गणित चैलेंज में एलन के 31 स्टूडेंट्स चयनित

130

कोटा। ALLEN PNCF Aaryabhatt Challenge : केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा आयोजित आर्यभट्ट गणित चैलेंज के द्वितीय चरण के परिणामों में एलन पीएनसीएफ के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन किया है।

एलन वाइस प्रेसिडेंट एवं पीएनसीएफ हेड, अमित गुप्ता ने बताया कि आर्यभट्ट गणित चैलेंज सीबीएसई द्वारा कक्षा 8 से 10 के विद्यार्थियों के लिए 2 स्तर में आयोजित किया जाता है जो कि पूर्णतया गणित विषय पर आधारित है।

इस चैलेंज के अजमेर रीजन में चयनित कुल 100 विद्यार्थियों में एलन के 31 विद्यार्थियों ने अपना स्थान बनाया है। इन सब विद्यार्थियों को सीबीएसई द्वारा मेरिट सर्टिफिकेट पुरस्कार स्वरुप प्रदान किया जाएगा।