मंडपिया। Sanwaliya Seth Mandir: राजस्थान के प्रसिद्ध कृष्णधाम श्री सांवलियाजी मंदिर में दो माह का भंडार खोला गया, जिसमें अब तक की सबसे अधिक चढ़ावा राशि प्राप्त हुई। भंडार और भेंट कक्ष से कुल 34.91 करोड़ रुपये नकद, 2.79 किलोग्राम सोना और 165 किलोग्राम चांदी प्राप्त हुई।
गत वर्ष इसी अमावस्या पर खोले गए भंडार के मुकाबले इस बार ढाई गुना वृद्धि हुई है। इस बार भंडार और भेंट कक्ष से मिलाकर करीब 35 करोड़ की नकदी के अलावा सोने और चांदी के आभूषणों का ढेर लगा है। इस बार करीब ढाई किलो वजनी सोने के आभूषण तो 165 किलो चांदी निकली है। वहीं, भंडार की गणना छह दौर में जाकर पूरी हुई, जिसमें मंदिर बोर्ड पदाधिकारियों के साथ ही कर्मचारियों और बैंककर्मियों का पूरा सहयोग रहा।
पहले चरण में 11 करोड़ 34 लाख 75 हजार रुपए दूसरे चरण में तीन करोड़ 60 लाख और तीसरे चरण की गिनती में 4 करोड़ 27 लाख 80 हजार रुपए के नोटों की गिनती हुई हैं। बुधवार को चोथे चरण कि गणना से प्राप्त राशि 02 करोड़ 73 लाख 90 हजार हुई, गुरुवार को पांचवां चरण कि गणना में राशि 03 करोड़ 51 लाख 29 हजार 500 रुपए कि गणना हुई। पांचों चरणों रही मिलाकर 35 करोड़ रुपए हुए।
प्रशासनिक अधिकारी नंदकिशोर टेलर के मुताबिक पांचवें चरण की गणना करने के दौरान सांवलियाजी मंदिर मंडल बोर्ड के अध्यक्ष भैंरुलाल गुर्जर, बोर्ड सदस्य संजय कुमार मण्डोवरा, ममतेश शर्मा, अशोक कुमार शर्मा, भैंरुलाल सोनी और प्रशासनिक अधिकारी प्रथम व नायब तहसीलदार शिवशंकर पारीक, प्रशासनिक अधिकारी द्वितीय नन्दकिशोर टेलर, मंदिर व्यवस्था प्रभारी राजेंद्र शर्मा, संपदा व सुरक्षा प्रभारी भैंरुगिरि गोस्वामी सहित मंदिर मंडल तथा क्षेत्रीय बैंकों के कर्मचारी मौजूद थे। गुरुवार को गणना करने के बाद भी सिक्कों की गणना शुक्रवार को छठे चरण के रूप में की जाएगी।