होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा संभाग के पदाधिकारियों की बैठक में हुआ फैसला
कोटा। Kota Mahotsav 2024: होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन की बैठक शुक्रवार को छावनी स्थित एक होटल पर संभागीय अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी की अध्यक्षता में हुई। फेडरेशन के संभागीय महासचिव संदीप पाडिया एवं सचिव कौशल बंसल ने बताया कि बैठक में होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान की सवाई माधोपुर के जिला अध्यक्ष हाजी अहतशामुद्दीन और उनकी टीम व सवाई माधोपुर से आए निवेशकों ने भाग लिया।
इस अवसर पर सवाई माधोपुर के जिला अध्यक्ष ने बताया कि कोटा महोत्सव का आयोजन हाड़ौती के पर्यटन विकास के मिशन को गति प्रदान करेगा। कोटा महोत्सव में सवाई माधोपुर की पूरी टीम भी भाग लेगी। सवाई माधोपुर जिले में भी इसका प्रचार -प्रसार किया जाएगा।
वहां आने वाले पर्यटकों को भी 23 से 25 दिसंबर को कोटा में हो रहे इस महोत्सव की जानकारी दी जाएगी। साथ ही 23 से 25 दिसंबर के समय सवाई माधोपुर में आने वाले पर्यटकों को भी फेडरेशन कोटा महोत्सव में आने के लिए आमंत्रित करेगी।
उन्होंने होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान कोटा संभाग के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी से आग्रह किया कि कोटा महोत्सव के प्रमोशन के लिए फेडरेशन की कोटा संभाग की टीम सवाई माधोपुर का विजिट करे और कोटा महोत्सव मे आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों की जानकारी दे ।
कोटा संभाग के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी महासचिव, संदीप पाडिया एवं सचिव कौशल बंसल ने बताया कि बैठक में हाड़ौती के पर्यटन विकास को दृष्टिगत रखते हुए यहां पर निवेश करने के लिए सवाई माधोपुर से निवेशक निर्मल सिंह राठौड़ का कोटा आगमन पर माल्यार्पण कर स्वागत किया।
उन्होंने बताया कि कई निवेशक हाड़ौती में निवेश करने के लिए आगे आ रहे हैं। इसी के तहत आज सवाई माधोपुर से जो निवेशक आए हैं, जिनका सवाई माधोपुर एवं चित्तौड़ में होटल का व्यवसाय है। उन्होंने हाड़ौती में भी निवेश करने की इच्छा जाहिर की।
उन्होंने बताया कि जो भी निवेशक हाडौती मे निवेश करेंगे, हम हर तरह से उनका सहयोग करेंगे। ताकि हाड़ौती के पर्यटन को आगे बढ़ाया जा सके। बैठक के बाद होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा संभाग की टीम ने सवाई माधोपुर संभाग के पदाधिकारीरियों एवं निवेशको को मुकंदरा अभ्यारण्य के साथ शहर में कई पर्यटक स्थलों का भ्रमण करवाया।