कम्यूटेड पेंशन की वसूली याचिका में राज्य सरकार को हाई कोर्ट का नोटिस

0
5

कोटा। Pension recovery petition: कम्यूटेड पेंशन की वसूली संबंधी याचिका में उच्च न्यायालय द्वारा राज्य सरकार को नोटिस जारी किए गए।

राजस्थान पुलिस सेवानिवृत्त कार्मिक कल्याण संस्थान द्वारा कम्यूटेड पेंशन की वसूली सीमा 14 वर्ष के स्थान केवल मात्र 10 वर्ष 8 माह तक सीमित किए जाने संबंधी याचिका उच्च न्यायालय द्वारा सुनवाई हेतु स्वीकार की जाकर राज्य सरकार को नोटिस प्रेषित कर 15 दिवस की अवधि में पक्ष प्रस्तुत करने बाबत निर्देश प्रदान किए गए हैं।

इस आशय की सूचना देते हुए कोटा जिला संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगदीश प्रसाद मीणा ने बताया कि संगठन द्वारा न्यायालय से अधिक वसूली के संबंध में स्थगन आदेश भी प्राप्त किए जाने है। इस न्यायालयीन कार्यवाही का आशाजनक निर्णय होने की स्थिति में प्रदेश के सभी पात्र पेंशनर्स लाभान्वित होंगे। इसी क्रम में प्रदेश कार्यालय से विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा रही है।