90Hz डिस्प्ले के साथ Oppo Reno 7A फोन लॉन्च, जानिए कीमत

312

नई दिल्ली। ओप्पो (Oppo) कंपनी ने आज मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन Oppo Reno 7A को लॉन्च कर दिया है। यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए Reno 5A के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च किया गया है। फोन 6जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। कंपनी ने इसे अभी जापान में लॉन्च किया है।

कीमत: इसकी कीमत 44,800 येन (करीब 26 हजार रुपये) है। यह फोन स्टारी ब्लैक और ड्रीम ब्लू कलर ऑप्शन में लॉन्त किया गया है। इसमें 90Hz डिस्प्ले और 48MP कैमरा के साथ कई जबर्दस्त फीचर दिए गए हैं।

फीचर और स्पेसिफिकेशन: फोन में कंपनी 6.4 इंच का AMOLED डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले टॉप लेफ्ट पंच-होल डिस्प्ले के साथ आता है। फुल एचडी+ रेजॉलूशन वाले इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz, टच सैंप्लिंग रेट और स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 89.4% है। कंपनी ने इस फोन को 6जीबी के LPDDR4x रैम और 128जीबी के UFS 2.2 स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर कंपनी स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट दे रही है।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए ओप्पो के इस नए फोन में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं। इनमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस यह फोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड ColorOS 12 पर काम करता है। फोन में कंपनी माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट और IP68 रेटिंग भी दे रही है। ओप्पो के इस फोन का वजन 175 ग्राम है।