6 महीनों में बाजार का 20 फीसदी धन ले गए भारत के 7 अमीर:रिपोर्ट

702

नई दिल्ली। भारत के 7 अरबपतियों ने साल 2019 के पहले छह महीनों में अपनी संपत्ति में कुल एक लाख करोड़ रुपए जोड़े हैं। धन कमाने के मामले में शीर्ष सात लाभार्थियों ने 1,40,000 करोड़ रुपए कमाए। यह बाजार से अर्जित हुई कुल पूंजी का पांचवां हिस्सा है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी की संपत्ति में 50 हजार करोड़ रुपए का इजाफा हुआ। अंबानी अब विश्व के 12वें सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। रिलायंस के शेयरों में 14 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली, जबकि सेंसेक्स ने इस दौरान केवल नौ फीसदी का इजाफा किया।

आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी विप्रो के पूर्व एग्जिक्यूटिव चेयरमैन और एमडी रहे अजीम प्रेमजी ने पिछले छह माह में 3,26,32,27,00,000 रुपये (4.73 बिलियन डॉलर) की संपत्ति अर्जित की। इसके बाद वो विश्व के 44वें सबसे अमीर व्यक्ति हो गए हैं। विप्रो के शेयर इस दौरान 13.6 फीसदी बढ़ गए।

उदय कोटक, जो भारत के चौथे सबसे बड़े निजी ऋणदाता हैं, ने 6 महीने में 14.3 हजार करोड़ रुपए कमाए हैं जिससे उनकी संपत्ति में 93.7 हजार करोड़ रुपए की वृद्धि हुई है, कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर की कीमत में 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

वहीं एचसीएल कंपनी के प्रमोटर शिव नाडर की कुल संपत्ति में इन 6 महीनों के दौरान 10.3 हजार करोड़ रुपए की वृद्धि हुई है। इसके अलावा इन 6 महीनों में सभी बीएसई कंपनियों की मार्केट वैल्यू 7.5 लाख करोड़ रु से बढ़कर 152 लाख करोड़ रु हो गई है।

इनकी संपत्ति में दिखी गिरावट
वहीं दूसरी तरफ स्टील कारोबारी लक्ष्मी निवास मित्तल की संपत्ति में 89 हजार करोड़ रुपए कमी देखने को मिली है। इसके अलावा सन फॉर्मा के दिलिप सांघवी (7.3 हजार करोड़ रु), वाडिया समूह के नुस्ली वाडिया (7.1 हजार करोड़ रु) शामिल हैं।