हाड़ौती उत्सव: 15 प्रतिभाएं हाड़ौती रत्न से सम्मानित

1056

कोटा। हाड़ौती उत्सव आयोजन समिति एवं कुतुर इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी के तत्वावधान में आयोजित कलात्मक परिधानों की तीन दिवसीय प्रदर्शनी का समापन शनिवार को हुआ। इस अवसर पर कला दीर्घा में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय करने वाली 15 प्रतिभाओं को हाड़ौती रत्न से सम्मानित किया गया।

महामंत्री पंकज मेहता ने बताया कि पूर्व मंत्री स्वर्गीय हरि कुमार औदिच्य, स्वर्गीय शंभू सिंह कौशिक, स्व. भीमसेन साहनी, डॉ. दयाकृष्ण विजय, वरिष्ठ पत्रकार हुकम चंद जैन, शंभू सिंह चौबादार, फिरोज अहमद, डॉ. आरसी साहनी, नाथू लाल पहलवान, जड़ी बूटी विशेषज्ञ, कन्हैया लाल गोचर, कवि दुर्गादान सिंह गौड़, रशीद अहमद पहाड़ी, विष्णु श्रृंगी, पूर्व न्यास अध्यक्ष हरि कृष्ण जोशी आदि को इस मौके पर सम्मानित किया।

इस अवसर पर हाड़ौती उत्सव आयोजन समिति के मुख्य संयोजक रहे स्वर्गीय राजेद्र जैन बज राजा बाबू की पुण्य तिथि  पर उनके जीवन के प्रसंगों के चित्रों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। समारोह में समिति के संयोजक उद्धवदास मरचूनिया, महामंत्री पंकज मेहता, डॉ. हुकंम चंद जैन, डॉ. अमर सिंह, कवि हुकुम चंद जैन, समिति के पदाधिकारी पीयूष जैन, डॉ. संस्कृति जैन एवं अकलंक स्कूल समिति के ज्ञान चंद जैन, महावीर जैन, प्रवक्ता बृजेश विजयवर्गीय ,शुभम लोढ़ा समेत हाड़ौती उत्सव आयोजन समिति के पदाधिकारी आदि मौजूद रहे।