129 शहरों में सिटी गैस डिस्ट्रिब्यूशन प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास 22 को

1164

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 नवंबर को देश के 129 शहरों को एक बड़ा तोहफा देने वाले हैं। मोदी 65 जियोग्राफिकल एरिया के 129 शहरों में सिटी गैस डिस्ट्रिब्यूशन प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास करेंगे। इसके लिए विज्ञान भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। आइए जानते हैं कि नौवें सीजीडी बिडिंग राउंड में शामिल 129 शहरों के नाम कौन कौन से हैं।

उत्तर प्रदेश : बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, इलाहाबाद, भदोही, कौशाम्बी, अमेठी, प्रतापगढ़, राय बरेली, औरय्या, कानपुर देहात, इटावा, फैजाबाद, सुल्तानपुर, गोरखपुर, संत कबीर नगर, कुशीनगर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामाली, मुरादाबाद, उन्नाव, देहरादून, बर्दवान
हरियाणा : पंचकुला, हिसार, भिवानी, चरखी दादरी और महेंद्रगढ़, सोनीपत, जींद, नूंह और पलवल
पंजाब : एसएएस नगर, पटियाला, संगरूर
हिमाचल प्रदेश : सिरमौर, शिमला, सोलन

राजस्थान : बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, अलवर (भिवडी के अलावा), जयपुर, कोटा, बरान, चितौड़गढ़ (केवल रावतभाटा तालुका), बिलावाड़ा और बूंदी, उदयपुर, ढोलपुर
मध्य प्रदेश : भोपाल, राजगढ़, गुना, रीवा, सतना, शांडोल
बिहार : औरंगाबाद, कैमर, रोहतस, बेगूसराय, गया, नालंदा
झारखंड : बोकारो, हजारीबाग, गिरिडीह, धनबाद

गुजरात : सुरेंद्रनगर, बरवाला, रणपुर तालुक, नवसारी, सूरत, तापी, डांग्स, जूनागढ़, खेड़ा, मोरबी, महिषागर, नर्मदा (राजपिप्ला), पोरबंदर
महाराष्ट्र : अहमदनगर, औरंगाबाद, वलसाड, धुले, नासिक, लातूर और उस्मानाबाद , सांगली, सातारा , सिंधुदुर्ग