Sunday, May 19, 2024
Home Blog Page 4534

टीकेएम की नई इनोवा टूरिंग स्पोर्ट लाॅन्च

नई दिल्ली ।  भारतीय बाजार में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने आज डायनैमिक और स्पोर्टी नई इनोवा टूरिंग स्पोर्ट को लाॅन्च किया है। एसयूवी जैसी स्टाइलिंग के साथ एक एमपीवी (मल्टी पर्पस व्हेकिल यानी बहुद्देश्यीय) के रूप में नई इनोवा एमपीवी डायनैमिक एक्सटीरियर डिजाइन, स्पोर्टी इंटीरियर, उत्कृष्ट सुरक्षा और प्रदर्शन खासियतों का मेल है।

दि इनोवा टूरिंग स्पोर्ट डायनैमिक नई डिजाइन के साथ पेश की गई है। स्पोर्टी डिजाइन पर जोर देते हुए नई इनोवा टूरिंग स्पोर्ट डिजाइन एलीमेंट के उपयुक्त मेल के साथ आती है। पूरी तरह काला इसका सामने का ग्रिल देखने में खास लगता है और स्मोक्ड क्रोम हेडलैम्प तथा सामने का बंपर स्प्वायलर मिलकर कार के स्टाइल क्वोटेंट को बढ़ा देता है।

सीट पर लाल टांके और कंसोल बॉक्स, एक्सक्लूसिव रेड इल्युमिनेशन कौम्बीमीटर के साथ मिलकर इसे देखने में स्पोर्टी बनाता है और केबिन के अंदर का अहसास भी ऐसा ही होता है। इनोवा टूरिंग स्पोर्ट नए रंग वाइल्ड फायर (रेड) और व्हाइट पर्ल क्रिस्टल शाइन में पेश किया जाएगा। इनोवा टूरिंग स्पोर्ट दो डीजल इंजन और एक पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है।

2.8 लीटर का डीजल इंजन छह स्पीड वाले ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन और सीक्वेंशियल शिफ्ट के साथ और 2.4 लीटर डीजल इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध हैै। इनोवा टूरिंग स्पोर्ट का पेट्रोल रूपांतर 2.7 लीटर इंजन के साथ उपलब्ध है। इसे 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन और सीक्वेंशियल शिफ्ट तथा 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ दिया है।

 कंपनी के  डायरेक्टर और सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स एंड मार्केटिंग)  एन राजा  ने कहा कि दि इनोवा टूरिंग स्पोर्ट ब्रांड की इक्विटी को निखार कर एसयूवी की स्टाइल में एक खास शैली की एमपीवी आराम और अहसास पेशकश करता हैै।

किसी एग्जाम से सस्ती नहीं अपनी जान, अपनी स्ट्रेंथ पहचानो

सुसाइड करने वाले छात्रों को अक्षय कुमार का सन्देश

कोटा। पढ़ाई का दबाव, एग्जाम में ग्रेड की चिंता, प्रतियोगी परीक्षाओं में टाॅप रैंकिंग, इन सबके दबाव में स्टूडेंट्स इतना ज्यादा घिरा हुआ है कि अंडर परफाॅर्म की स्थिति बर्दाश्त नहीं कर पाता। इतना ज्यादा तनाव महसूस करता है कि एग्जाम की मार्कशीट की खातिर अपनी जान तक दे देता है। इन दिनों स्टूडेंट्स के सुसाइड केस काफी बढ़ गए है।

अब इससे सवाल उठता है कि आखिर हमारे में कहां खामियां हैं।बाॅलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने हताश छात्रों के प्रोत्साहित करने के लिए एक संदेश वीडियो के जरिए दिया है। उन्होंने कहा है ‘एक बार अपनी मार्क-शीट और ग्रेड से बाहर निकलकर देखें और एक अच्छी जिंदगी की खोज करें।’

उन्होंने स्टूडेंट्स को ये भी समझाने की कोशिश की है कि अपनी समस्यों के समाधान के लिए किसी की मदद लेने में कोई शर्म नहीं करनी चाहिए।इस वीडियो की शुरुआत में अपने बचपन की बात शेयर करते हुए कहा कि एक बार वह फेल हो गए थे लेकिन उनके पेरेंट्स ने उनकी स्ट्रेंथ पहचानी।

https://www.youtube.com/watch?v=6aBwpHdxx8U

पतंजलि का 20,000 करोड़ के कारोबार का लक्ष्य

नयी दिल्ली। पतंजलि ने चालू वित्त वर्ष में अपनी बिक्री दो गुना कर 20,000 करोड़ रुपये  करने का लक्ष्य रखा है। पतंजलि देशभर में वितरण नेटवर्क में वितरकों की संख्या दोगुना कर 12000 करने की भी योजना बनायी है।

इसके अलावा कंपनी बाजार में अपनी उपस्थिति और मजबूत करना तथा ज्यादातर उत्पाद श्रेणियों में अगुवाई करना चाह रही है।हरिद्वार की इस कंपनी ने 31 मार्च, 2017 को समाप्त हुए वित्त वर्ष में 10,561 करोड़ रपये का कारोबार किया। योगगुरू रामदेव ने यहां संवाददाताओं से कहा, हम इस साल और दोगुनी रफ्तार से बढ़ेंगे । अगले साल पतंजलि ज्यादातर उत्पाद श्रेणियों में अग्रणी रहेगी। यह नंबर एक होगी।

कंपनी नोएडा, नागपुर और इंदौर समेत कई स्थानों पर बड़ी उत्पादन इकाइयां लगा रही है जिससे उसकी उत्पादन क्षमता वर्तमान वर्तमान 35,000 करोड़ रपये से बढ़कर 60,000 करोड़ रुपये की हो जाएगी। योगगुरू ने कहा, हमारी नोएडा इकाई की उत्पादन क्षमता 20,000 करोड़ रपये की, नागपुर की 15,000-20000 करोड़ रुपये की तथा इंदौर की 5000 करोड़ रुपये की होगी।

 

NEET के लिए गाइडलाइंस जारी, आधी बांह की शर्ट के साथ सैंडल पहन सकेंगे छात्र

महिला कैंडिडेट्स के लिए कपड़ों में बड़े बटन लगाना, ब्रोच और हाई हील के जूते पहनने पर रोक 

नई दिल्ली।  रविवार  7 मई को होने वाले नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यानी NEET के एग्जाम के लिए CBSE कोई चांस नहीं लेना चाहती। परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी किसी अनुचित तरीके का इस्तेमाल न करें इस आशंका के मद्देनजर बोर्ड ने कई जरूरी गाइडलाइंस जारी की है।

इसमें सबसे हैरान करने वाला फैसला यह है कि परीक्षार्थियों को अपने परीक्षा केंद्र पर पेन और पेन्सिल ले जाने पर बैन लगा दिया गया है।इसके अलावा कैंडिडेट्स के लिए स्पेशल ड्रेस कोड जारी किया गया है जिसे उन्हें फॉलो करना जरूरी है। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि परीक्षार्थी किसी भी कपड़े का इस्तेमाल चीटिंग करने के लिए न कर सकें।

एग्जाम में शामिल हो रहे पुरुष स्टूडेंट्स को कुर्ता पैजामा और जूता पहनने से मना किया गया है। उनके लिए जो ड्रेस कोड जारी किया गया है उसके मुताबिक पुरुष स्टूडेंट्स लाइट कलर की जींस, ट्राउजर और हाफ स्लीव की शर्ट के साथ सैंडल या चप्पल पहन सकते हैं। जबकि महिला कैंडिडेट्स के लिए कपड़ों में बड़े बटन लगाना, ब्रोच और हाई हील के जूते पहनना मना  है।

सेंसेक्स 231 अंक उछल कर 30,126 के स्तर पर बंद

मुंबई। गुरुवार को शेयर बाजार में रिकॉर्ड क्लोजिंग देखने को मिली है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 231 अंक की तेजी के साथ 30,126 के स्तर पर और निफ्टी 48 अंक की तेजी के साथ पहली बार 9360 के स्तर पर बंद हुआ है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स में 0.56 फीसद और स्मॉलकैप में आधे फीसद तक की तेजी हुई है।

बैंक निफ्टी की रिकॉर्ड क्लोजिंग

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो बैंक निफ्टी गुरुवार के कारोबार में रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ है।फाइनेंशियल सर्विस (1.53 फीसद) और एफएमसीजी (1.13 फीसद) की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। वहीं, निफ्टी ऑटो (0.60 फीसद), आईटी (0.24 फीसद), मेटल (0.79 फीसद) और फार्मा (0.03 फीसद) की कमजोरी के साथ बंद हुए है।

ICICI बैंक में करीब 10 फीसद तक की बढ़त

दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 26 हरे निशान में और 24 गिरावट और एक बिना किसी परिवर्तन के कारोबार कर बंद हुआ है। सबसे ज्यादा तेजी आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, ग्रासिम और अदानीपोर्ट्स के शेयर्स में हुई है। वहीं गिरावट एचसीएलटेक, हिंडाल्को, टाटा मोटर्स, बीपीसीएल और आईओसी के शेयर्स में हुई है।

अमेरिकी फेड की दरों में कोई बदलाव नहीं

अमेरिकी फेड की दरों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। अमेरिका में ब्याज दर बिना बदलाव के 0.75 फीसद से एक फीसद पर बरकरार रहेगी, जबकि डिस्काउंट रेट बिना बदलाव के 1.50 फीसद पर बरकरार है। बुधवार के कारोबारी सत्र में अमेरिकी बाजारों में निचले स्तर से अच्छा सुधार देखने को मिला है।

जून महीने में दरें बढ़ने की उम्मीद से बैंक शेयर्स में उछाल देखने को मिला है। अमेरिकी बाजार के प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.04 फीसद की बढ़त के साथ 20957 के स्तर पर और एमएंडपी500 0.13 फीसद की कमजोरी के साथ 2388 के स्तर पर और नैस्डैक 0.37 फीसद की कमजोरी के साथ 6072 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।

वैश्विक बाजार से से मिल रहे मिले जुले संकेत

अंतरराष्ट्रीय बाजार से मिल रहे मिले जुले संकेतों के बीच एशियाई बाजार में जापान का निक्केई 0.70 फीसद की बढ़त के साथ 19445 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 0.64 फीसद की बढ़त के साथ 2233 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

चीन का शांघाई 0.08 फीसद की कमजोरी के साथ 3133 के स्तर पर और हैंगसैंग 0.53 फीसद की कमजोरी के साथ 24564 के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।बैंकिंग सेक्टर में खरीदारीसेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे है। सबसे ज्यादा खरीदारी बैंकिंग सेक्टर में देखने को मिल रहा है।

वहीं, ऑटो (0.30 फीसद), फाइनेंशिल सर्विस (0.58 फीसद), एफएमसीजी (0.45 फीसद), आईटी (0.31 फीसद), मेटल (0.18 फीसद), फार्मा (0.06 फीसद) और रियल्टी (0.29 फीसद) की बढ़त देखने को मिल रही है।

ICICI बैंक का शेयर 6 फीसद उछला

दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 32 हरे निशान में, 18 गिरावट के साथ और एक बिना परिवर्तन के कारोबार कर रहे है। सबसे ज्यादा तेजी आईसीआईसीआई बैंक, इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस, अदानीपोर्ट्स, बैंक ऑफ बड़ौदा और ग्रासिम के शेयर्स में देखने को मिल रही है। वहीं, गिरावट हिंडाल्को, सिप्ला, आईओसी, एचडीएफसी बैंक और कोटक बैंक के शेयर्स में हुई है।

आईसीआईसीआई बैंक का मुनाफा करीब 3 गुना

बढ़ावित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही (जनवरी से मार्च) में ICICI बैंक का मुनाफा करीब तीन गुना बढ़कर 2025 करोड़ रुपये रहा है। बीते वित्त वर्ष की समान अवधि में आईसीआईसीआई बैंक का मुनाफा 701.9 करोड़ रुपये रहा था। वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में आईसीआईसीआई बैक की ब्याज आय 10.3 फीसद बढ़कर 5962 करोड़ रुपये रही है।

रुपये में देखा जाए तो तिमाही आधार पर जनवरी से मार्च तिमाही में बैंक का ग्रॉस एनपीए 38085 करोड़ रुपये से बढ़कर 42551.5 करोड़ रुपये हो गया है। तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में बैंक का नेट एनपीए 20154.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 25451 करोड़ रुपये हो गया है। चौथी तिमाही में 5378 करोड़ रुपये के नये एनपीए हुए हैं।

स्वच्छता सर्वेक्षण में कोटा फिर पिछड़ा, मध्य प्रदेश का इंदौर पहले नंबर पर

स्वच्छता सर्वेक्षण में राजस्थान का एक भी शहर टॉप टेन में  भी शामिल नहीं 

कोटा। इस साल के स्वच्छता सर्वेक्षण के नतीजों में कोटा फिर पिछड़ गया है। सफाई के मामले में इस बार मध्य प्रदेश का इंदौर पहले नंबर पर और भोपाल दूसरे नंबर पर रहा है, जबकि तीसरा नंबर विशाखापट्टनम का आया है। कोटा सिटी देश भर में पिछड़  कर  ३४१ नंबर पर रहा है।

इस लिस्ट में गुजरात के सूरत को चौथा स्थान मिला है जबकि पिछली बार टॉप पर रहने वाला मैसूर शहर इस बार पांचवें नंबर पर खिसक गया है। इस बार देश के कुल 434 शहरों ने स्वच्छता सर्वेक्षण में हिस्सा लिया था।

सफाई के मामले में टॉप पर रहने वाले 50 शहरों में गुजरात के 12 और मध्य प्रदेश के 11 शहर हैं। वहीं, इस लिस्ट में महाराष्ट्र के तीन और तमिलनाडु के चार शहर हैं। दिल्ली का एनडीएमसी इलाका भी टॉप फिफ्टी में है लेकिन दिल्ली के बाकी तीनों नगर निगम टॉप 50 तो क्या टॉप 100 में भी जगह नहीं बना सके।

यूपी का भी महज एक ही शहर वाराणसी ही इस लिस्ट में टॉप फिफ्टी में रहा है। बिहार, राजस्थान और पंजाब का कोई भी शहर इतना साफ नहीं पाया गया कि वह टॉप फिफ्टी में हो। हरियाणा का भी कोई शहर टॉप फिफ्टी में जगह नहीं पा सका है।सबसे फिसड्डी शहरों  की  लिस्ट में सबसे नीचे के 50 शहरों में से 25 अकेले यूपी से हैं जबकि बिहार से नौ, राजस्थान, पंजाब से पांच-पांच शहर हैं।

स्वच्छता सर्वेक्षण में टॉप फाइव 

  1. इंदौर, 2. भोपाल, 3. विशाखापत्तनम, 4 .सूरत, 5. मैसूर

राजस्थान के शहरों की स्थिति

209  जोधपुर, 215  जयपुर 226 अजमेर, 285 ब्यावर. 300 सुजानगढ़, 301 चित्तौड़गढ़ 310 उदयपुर, 319 बीकानेर, 329 टोंक, 332 हनुमानगढ़,  341 कोटा, 354 बाराँ, 358 सवाई माधोपुर, 359 गंगानगर, 364 अलवर,367 हिंडौन, 384 नागौर, 387 धौलपुर, 402 झालावाड़ , 403 भिवाड़ी, 405 चूरू, 419 नम्बर पर किशनगढ़ शामिल है ।

 

फिर बढ़ेगा ट्रेनों का किराया, 10% तक बढ़ोतरी संभव

0

बजट से पहले सरकार ने रेल किराये में 14 फीसदी की बढ़ोतरी की…

नई दिल्ली । आने वाले दिनों में रेल किराया बढ़ सकता है। इस इजाफे के लिए रेलवे के सामने पांच तरह के प्रस्ताव आए हैं। इन प्रस्तावों में हर महीने एक फीसदी किराया बढ़ाने से लेकर एकमुश्त दस फीसदी किराया बढ़ाने की सिफारिश की गई है। हालांकि, किराया किस फॉर्म्युले पर बढ़ाया जाए, इस पर आखिरी फैसला रेलमंत्री सुरेश प्रभु ही लेंगे।

प्रस्तावों में राजधानी, शताब्दी और दुरंतो ट्रेनों में फ्लेक्सी फेयर को खत्म करने या घटाने के लिए भी कहा गया है। रेलवे बोर्ड के एक टॉप अफसर ने कहा, ‘बोर्ड के सामने किराया बढ़ाने से संबंधित पांच प्रस्ताव आए हैं। इसका मकसद है कि रेलवे के यात्री किरायों से होने वाली आमदनी में बढ़ोतरी की जाए। हालांकि अभी इस मामले में फैसला नहीं लिया गया है।’

1. हर महीने 1% किराया बढ़े
रेलवे सूत्रों का कहना है कि इस बात पर विचार किया जा रहा है कि एकमुश्त किराया बढ़ाने के बजाय यह नियम बना दिया जाए कि हर महीने किराये में एक फीसदी बढ़ोतरी होगी। इससे यात्रियों की जेब पर एक ही झटके में बोझ नहीं बढ़ेगा। साथ ही रेलवे की आलोचना भी नहीं होगी। इसका फायदा यह होगा कि साल भर में किराया बढ़ोतरी लगभग 15 फीसदी तक हो जाएगी।

2. फ्लेक्सी फेयर बंद हो
एक प्रस्ताव फ्लेक्सी फेयर हटाने का भी है। हालांकि रेलवे को इससे सालाना लगभग छह सौ करोड़ का फायदा हो रहा है। लेकिन इस वजह से उसे नाराजगी भी झेलनी पड़ रही है। बोर्ड के सूत्रों का कहना है कि फ्लेक्सी फेयर को पूरी तरह से हटाया या फिर उसे कम किया जा सकता है। यानी दस फीसदी सीटों पर दस फीसदी किराया बढ़ाने की जगह पांच फीसदी बढ़ोतरी की जाए।

3. एकमुश्त 10% बढ़े
तीसरा प्रस्ताव है कि अगर फ्लेक्सी फेयर खत्म किया जाता है तो सभी तरह की ट्रेनों की सभी श्रेणियों में दस फीसदी किराया बढ़ा दिया जाए। रेलवे को अभी यात्री किराये से लगभग 45 हजार करोड़ रुपये की आमदनी होती है। अगर दस फीसदी किराया बढ़ता है तो साढ़े चार हजार करोड़ की अतिरिक्त कमाई होगी। एक प्रस्ताव के मुताबिक, किराया पांच फीसदी तक बढ़ाने की भी सिफारिश की गई है।

4. सेकंड क्लास अलग
एक प्रस्ताव यह भी है कि सेकंड क्लास के यात्रियों पर बोझ न डाला जाए। पीएम नरेंद्र मोदी लगातार गरीब कल्याण की बात कर रहे हैं। ऐसे में रेलवे नहीं चाहता कि ऐसा नजर आए कि वह गरीबों को नजरंदाज कर रहा है। हालांकि रेलवे में एक राय यह भी है कि सेकंड क्लास में भले ही बेहद कम किराया बढ़ाया जाए लेकिन इसमें भी बढ़ोतरी होनी चाहिए।

5. थर्ड एसी को बख्शा जाए
रेलवे के आंकड़ों को देखें तो उसे थर्ड एसी के अलावा हर क्लास में घाटा होता है। मसलन, एसी चेयरकार में उसका हर पैसेंजर पर खर्च एक रुपये 13 पैसे प्रति किमी. आता है। लेकिन आमदनी एक रुपये चार पैसे ही होती है। वहीं थर्ड एसी में यही खर्च 93 पैसे होता है और आमदनी एक रुपये चार पैसे। इसलिए थर्ड एसी छोड़कर बाकी क्लास से कमाई करने का तरीका निकालने की चर्चा है।

टोयोटा ने इनोवा व फॉर्च्‍यूनर की 2 % कीमत बढ़ाई

टोयोटो फॉर्च्‍यूनर

मुंबई। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (केटीएम) ने अपने सबसे लोकप्रिय मॉडल इनोवा क्रिस्टा और फॉर्च्यूनर की कीमत दो फीसद तक बढ़ा दी है। यह मूल्य वृद्धि मई से प्रभावी हो गई है।कंपनी के अनुसार उसने कच्चे माल की कीमत बढ़ने की वजह से मूल्य में बढ़ोतरी का कदम उठाया है।

हालांकि कंपनी ने भारत में अपने दूसरे मॉडलों की कीमत नहीं बढ़ाई है। कंपनी के सीनियर वाइस-प्रेसीडेंट (सेल्स व मार्केटिंग) एन. राजा ने कहा कि कच्चे माल खासकर मेटल की कीमत बढ़ने की वजह से हम चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। हमने इसका वित्तीय भार ग्र्राहकों पर डालने का फैसला किया है। हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए

महिंद्रा ने ब्रिटेन में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री रोकी

मुंबई। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने ब्रिटेन के बाजार से इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री बंद कर दी है। ब्रेक्जिट के बाद कंपनी की बिक्री कम होने के बाद यह फैसला किया गया। कंपनी ने एक साल पहले ही ब्रिटेन के बाजार में प्रवेश किया था।

कंपनी के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि ब्रेक्जिट के तुरंत बाद कंपनी की इलेक्ट्रिक कार ई2ओ की बिक्री अपेक्षित नहीं रही। कंपनी के बिक्री के जो लक्ष्य तय किये थे, वे पूरे नहीं हो पाये।कंपनी ने छोटी इलेक्ट्रिक कार ई2ओ की बिक्री पिछले साल अप्रैल में शुरू की थी।

इस कार की कीमत 15,995 पाउंड (करीब 15 लाख रुपये) रखी गई थी।कंपनी के अनुसार वह घरेलू बाजार पर फोकस बनाये रखेगी। भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री बढ़ने की उम्मीद है। भारत में जिस तरह के बदलाव हो रहे हैं, उससे उम्मीद है कि यहां तेजी से मांग बढ़ेगी।