मुंबई। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (केटीएम) ने अपने सबसे लोकप्रिय मॉडल इनोवा क्रिस्टा और फॉर्च्यूनर की कीमत दो फीसद तक बढ़ा दी है। यह मूल्य वृद्धि मई से प्रभावी हो गई है।कंपनी के अनुसार उसने कच्चे माल की कीमत बढ़ने की वजह से मूल्य में बढ़ोतरी का कदम उठाया है।
हालांकि कंपनी ने भारत में अपने दूसरे मॉडलों की कीमत नहीं बढ़ाई है। कंपनी के सीनियर वाइस-प्रेसीडेंट (सेल्स व मार्केटिंग) एन. राजा ने कहा कि कच्चे माल खासकर मेटल की कीमत बढ़ने की वजह से हम चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। हमने इसका वित्तीय भार ग्र्राहकों पर डालने का फैसला किया है। हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए