मुंबई। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने ब्रिटेन के बाजार से इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री बंद कर दी है। ब्रेक्जिट के बाद कंपनी की बिक्री कम होने के बाद यह फैसला किया गया। कंपनी ने एक साल पहले ही ब्रिटेन के बाजार में प्रवेश किया था।
कंपनी के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि ब्रेक्जिट के तुरंत बाद कंपनी की इलेक्ट्रिक कार ई2ओ की बिक्री अपेक्षित नहीं रही। कंपनी के बिक्री के जो लक्ष्य तय किये थे, वे पूरे नहीं हो पाये।कंपनी ने छोटी इलेक्ट्रिक कार ई2ओ की बिक्री पिछले साल अप्रैल में शुरू की थी।
इस कार की कीमत 15,995 पाउंड (करीब 15 लाख रुपये) रखी गई थी।कंपनी के अनुसार वह घरेलू बाजार पर फोकस बनाये रखेगी। भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री बढ़ने की उम्मीद है। भारत में जिस तरह के बदलाव हो रहे हैं, उससे उम्मीद है कि यहां तेजी से मांग बढ़ेगी।