महिला कैंडिडेट्स के लिए कपड़ों में बड़े बटन लगाना, ब्रोच और हाई हील के जूते पहनने पर रोक
नई दिल्ली। रविवार 7 मई को होने वाले नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यानी NEET के एग्जाम के लिए CBSE कोई चांस नहीं लेना चाहती। परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी किसी अनुचित तरीके का इस्तेमाल न करें इस आशंका के मद्देनजर बोर्ड ने कई जरूरी गाइडलाइंस जारी की है।
इसमें सबसे हैरान करने वाला फैसला यह है कि परीक्षार्थियों को अपने परीक्षा केंद्र पर पेन और पेन्सिल ले जाने पर बैन लगा दिया गया है।इसके अलावा कैंडिडेट्स के लिए स्पेशल ड्रेस कोड जारी किया गया है जिसे उन्हें फॉलो करना जरूरी है। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि परीक्षार्थी किसी भी कपड़े का इस्तेमाल चीटिंग करने के लिए न कर सकें।
एग्जाम में शामिल हो रहे पुरुष स्टूडेंट्स को कुर्ता पैजामा और जूता पहनने से मना किया गया है। उनके लिए जो ड्रेस कोड जारी किया गया है उसके मुताबिक पुरुष स्टूडेंट्स लाइट कलर की जींस, ट्राउजर और हाफ स्लीव की शर्ट के साथ सैंडल या चप्पल पहन सकते हैं। जबकि महिला कैंडिडेट्स के लिए कपड़ों में बड़े बटन लगाना, ब्रोच और हाई हील के जूते पहनना मना है।