Stock Market: सेंसेक्स 380 अंक उछलकर 74 हजार पार और निफ्टी 22500 के ऊपर

0
8

मुंबई। Stock Market Opened: शेयर बाजार में स्पेशल ट्रेडिंग सेशन के बीच शनिवार को भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में खुला। एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 380 अंक उछलकर 74,047 के लेवल पर खुला। वहीं, निफ्टी (50) 100 अंक की तेजी के साथ 22,500 के ऊपर कारोबार करता दिख रहा है। व्यापक बाजारों में, बीएसई मिडकैप और बीएसई स्मॉलकैप सूचकांकों में क्रमशः 0.48 प्रतिशत और 0.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

टॉप गेनर्स एंड लूजर्स
फार्मा, मीडिया, ऑटो, रियल्टी इंडेक्स में अच्छी बढ़त देखी जा रही है. निफ्टी पर ONGC, पावरग्रिड, एशियन पेंट्स जैसे स्टॉक आज के टॉप गेनर्स हैं। वहीं, JSW स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा मोटर्स टॉप लूजर्स में हैं।

क्यों खुला शनिवार को बाजार
एक्‍सचेंज ने जानकारी दी थी कि NSE अनएक्‍सेप्‍टेड डिजास्‍टर से निपटने की तैयारियों के लिए टेस्टिंग करेगा। इस कारण से 18 मई को NSE पर ट्रेडिंग होगी। इस शनिवार को स्‍पेशल सेशन दो पार्ट में होगी। पहला स्‍पेशल सेशन सुबह 9:15 बजे शुरू हुआ और 10 बजे तक चलेगा। वहीं, डिजास्‍टर रिकवरी साइट से दूसरे सेशन 11:45 बजे से शुरू होकर दोपहर 1 बजे तक जारी रहेगा।

इस दौरान सभी सिक्‍योरिटीज, जिनपर डेरिवेटिव प्रोडक्‍ट उपलब्‍ध है का अधिकतम प्राइस बैंड 5 फीसदी होगा। पहले से ही 2 फीसदी या उससे कम प्राइस बैंड में मौजूद प्रतिभूतियां, संबंधित बैंड में उपलब्ध रहेंगी। बयान में कहा गया है कि सभी क्लोज एंडेड म्यूचुअल फंड पर 5 फीसदी का प्राइस बैंड लागू होगा। सभी फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट की डेली ऑपरेटिंग सीमा 5% होगी। सर्कुलर में यह भी कहा गया था कि उस दिन सिक्योरिटीज़ या फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट में कोई बदलाव लागू नहीं होगा।

कल हरे निशान पर बंद हुए थे बाजार
एक दिन पहले काफी उतार-चढ़ाव भरे सत्र के बाद शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईटीसी जैसी दिग्गज कंपनियों में खरीदारी से बढ़त के साथ बंद हुए। BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 253.31 अंक यानी 0.34 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ 73,917.03 अंक पर बंद हुआ। वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 62.25 अंक यानी 0.28 फीसदी की मामूली बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 22,466.10 अंक पर बंद हुआ।