100 करोड़ से अधिक टर्नओवर पर लागत लेखाकार से ऑडिट जरूरी

710

कोटा।  सभी कम्पनी जिनका वार्षिक टर्नओवर 35 करोड़ रुपए से अधिक है तो उन्हें रिकॉर्ड रखना होगा और 100 करोड़ रुपए से अधिक पर लागत लेखाकार से ऑडिट कराना जरूरी है। यह जानकारी रविवार को आल  इण्डिया कोटा चेप्टर द्वारा कम्पनीज (कॉस्ट रिकॉर्ड एवं ऑडिट ) नियम 2014 पर सीएमए बसंत बिहार में आयोजित सेमिनार में सीएमए आर पी  व्यास  ने दी।  इस मौके पर चेप्टर चेयर मैन सीएमए विनोद सालानी ने स्वागत भाषण दिया। 

मुख्य वक्ता सीएमए एसएन मित्तल ने कम्पनीज कॉस्ट रिकॉर्ड एवं ऑडिट  रूल्स 2014  का पावर पॉइंट प्रजंटेशन द्वारा कम्पनीज में रिकार्ड रखने और आर्डर की अनिवार्यता व नियमों की विस्तार से जानकारी दी। साथ ही विद्यार्थियों  को   सीएमए कोर्स में सफल होने के टारगेट व् सक्सेस होने के तरीके बताये। चेप्टर कोषाध्यक्ष सीएमए शीलू मित्तल ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। आरआर मित्तल मुकुट सोकियाँ ने भी विचार व्यक्त किये।