1 अप्रैल से देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक पीएनबी नहीं, बैंक ऑफ़ बड़ौदा होगा

1780

नई दिल्ली। 1 अप्रैल यानी कि नए वित्त वर्ष में पंजाब नेशनल बैंक देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक नहीे रह जाएगा। इसकी जगह ले लेगा Bank Of Baroda. दरअसल, 1 अप्रैल को पब्लिक सेक्टर के दो बैंक- देना और विजया बैंक का विलय बैंक ऑफ बड़ौदा में होने वाला है। इस साल जनवरी में सरकार ने इस विलय को मंजूरी दी थी।

वित्त वर्ष शुरू होते ही यह विलय योजना अस्तित्व में आ जाएगी और इन दोनों बैंकों के ग्राहक बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक बन जाएंगे। State Bank of India (SBI) और ICICI के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक बन जाएगा। देना बैंक और विजया बैंक के कर्मचारी, खाते, शेयर आदि बैंक ऑफ बड़ौदा के अधीन आ जाएंगे।

इस विलय के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा के पास कुल 9401 बैंक शाखाएं और कुल 13432 एटीएम हो जाएंगे। देश में SBI के 59,291 एटीएम और 18 हजार से ज्यादा शाखाएं हैं। वहीं ICICI के पास 4,867 शाखाएं और 14,367 एटीएम हैं।