सेंसेक्स 412 अंक उछल कर 38,545 पर बंद, निफ्टी 11,570 पर

0
1068

नई दिल्ली। बैंकिंग, आईटी और टेक कंपनियों में लिवाली के कारण भारतीय शेयर बाजार गुरुवार 28 मार्च 2019 को भारी बढ़त के साथ बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 412 अंकों की तेजी के साथ 38,545 अंकों पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 124 अंकों की तेजी के साथ 11,570 अंकों पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में मेटल और पावर सेक्टर को छोड़कर अन्य सभी सेक्टरों में जमकर लिवाली हुआ। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के शेयरों में 481 अंकों की तेजी दर्ज की गई और यह 34,156 अंकों पर बंद हुए। बैंक ऑफ बड़ौदा को सरकार की ओर से 5042 करोड़ रुपए देने की घोषणा के बाद बैंक के शेयरों में 6.62 फीसदी की तेजी देखी गई। इसके अलावा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 3.36 फीसदी और यस बैंक के शेयरों में 2.71 फीसदी का उछाल रहा। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में भी बढ़त दर्ज की गई।

इन शेयरों में रही तेजी
सेंसेक्स में जेएंडके बैंक में 10.10 फीसदी, सेंट्रल बैंक में 9.98 फीसदी, डीएचएफएल में 9.38 फीसदी, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस में 8.87 फीसदी और बजाज होल्डिंग में 8.32 फीसदी की तेजी रही। निफ्टी में 5.87 फीसदी, इंड्सइंड बैंक में 5.68 फीसदी, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस में 2.78 फीसदी, जेएसडब्ल्यू स्टील में 1.71 फीसदी और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 1.48 फीसदी की तेजी रही।

इन शेयरों में रही गिरावट
सेंसेक्स में आरकॉम में 4.81 फीसदी, टाटा स्टील में 4.03 फीसदी, द न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में 3.21 फीसदी, जेके लक्ष्मी सीमेंट लिमिटेड में 2.85 फीसदी और आदित्य बिरला कैपिटल लिमिटेड में 2.48 फीसदी की गिरावट रही। निफ्टी में हिन्दुस्तान पेट्रोलियम में 2.82 फीसदी, एनटीपीसी में 2.70 फीसदी, टाटा मोटर्स में 1.94 फीसदी, भारती एयरटेल में 1.89 फीसदी और आयशर मोटर्स में 1.67 फीसदी की गिरावट रही।