1 अक्टूबर से 10 करोड़ से ज्यादा के टर्न ओवर पर ई-इनवॉयस लागू होगी

319

कोटा। भारत सरकार ने 1 अक्टूबर से 10 करोड़ से ज्यादा की बिक्री (टर्न ओवर) पर ई इनवॉयस (e-invoice) लागू कर दी है। इनवॉइस की बारीकियों और विभिन्न जटिलताओं को समझने के लिए दीएसएसआई एसोसिएशन में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें 100 से अधिक उद्यमी जुड़े। जयपुर से आए प्रशिक्षित वक्ताओं ने इस विषय पर उद्यमियों को समझाया।

अध्यक्ष राजकुमार जैन ने बताया कि कई उद्योग और व्यापारी इसके दायरे में आ रहे है। इसको समझाने और कैसे ई इनवॉयस बनेगी और कैसे अपलोड होगी इसकी समस्त जानकारी आज जयपुर से आये अंकित पारिख और जयसिंह ने डिजिटल प्रजेंटेशन के माध्यम से दी।

सचिव अनीश बिरला एवं प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर अनुज माहेश्वरी ने बताया कि कैसे मोबाइल पर विभिन्न सॉफ्टवेयर के माध्यम से यह काम किया जा सकता है या कैसे क्लाउड पर यह काम होता है। इसकी भी सम्पूर्ण जानकारी सेमिनार में दी गई।

ई-इनवॉयस के लिए इस लिंक कर क्लिक करें