हॉलमार्किंग के बगैर नहीं बिकेंगे सोने के गहने, सरकार हुई सख्त

1138

नई दिल्ली। सोने के गहने खरीदने वालों के लिए खुशखबरी है। सरकार जल्द ही सोने के गहनों तथा कीमती धातुओं पर हॉलमार्किंग अनिवार्य करने जा रही है। मौजूदा समय में, हॉलमार्किंग स्वैच्छिक है यानी ज्वेलर्स की इच्छा पर निर्भर करता है कि वह हॉलमार्किंग ज्वेलरी बेचे या नहीं। इसके अलावा कुछ ज्वेलर्स ग्राहकों की मांग पर हॉलमार्किंग ज्वेलरी बेचते हैं।

बुलियन इंडस्ट्री से जुड़े कई लोगों का मानना है कि अब जल्द से जल्द अनिवार्य हॉलमार्किंग शुरू हो जाएगी। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने दो ग्राम से अधिक सोने की सभी वस्तुओं की बिक्री के लिए और घरेलू खपत के लिए एक मसौदा जारी किया है।

सूत्रों ने कहा कि मंत्रालय इस प्रस्तावित अनिवार्य नियम को लागू करना चाहती है। हॉलमार्किंग अनिवार्य होने से पहले सरकार 14, 18 और 22 कैरेट के अलावा भी अन्य कैरेट के सोने के आभूषणों को पिघलाने और बेचने का समय देगी ताकि ज्वेलर्स को अपना पुराना स्टॉक निकालने में दिक्कतें न हो।