हिसार-तिरूपति स्पेशल ट्रेन के निरस्त फेरे हुए बहाल, 10 फरवरी से निर्धारित समय पर चलेगी

57

कोटा। रेल प्रशासन ने हिसार-तिरूपति स्पेशल ट्रेन के निरस्त फेरे बहाल कर दिए हैं। यह तें 10 फरवरी से अपने निर्धारित समय से चलेगी।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल में नान इंटरलाकिंग कार्य के चलते सवाई माधोपुर, कोटा एवं रामगंजमंडी होकर जाने वाली हिसार-तिरूपति-हिसार साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के दोनों दिशाओं में तीन-तीन फेरे पूर्व में जारी अधिसूचना के अनुसार गाड़ी संख्या 09715/09716 हिसार-तिरूपति-हिसार स्पेशल ट्रेन अपने प्रारम्भिक स्टेशन हिसार से 10 फरवरी, 17 फरवरी एवं 24 फरवरी को निरस्त एवं वापसी में तिरूपति से 13 फरवरी, 20 फरवरी एवं 27 फरवरी को निरस्त करने का निर्णय लिया गया था। जोकि फिलहाल बहाल कर दिया गया है। यह गाड़ी नियमित रूप से अपने निर्धारित समय-सारणी के अनुसार संचालित रहेगी।