हमें अपने कार्य के प्रति सदैव निष्ठावान रहना चाहिए: आदित्य सागर महाराज

15

कोटा। पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर महावीर नगर प्रथम में श्रुतसंवेगी आदित्य सागर महाराज ससंघ के प्रवचन आयोजित किए गए। अध्यक्ष इंद्रमल गोधा व मंत्री पारस झांझरी ने बताया कि क्षेत्र के लोगों ने बडी संख्या में विशुद्ध ज्ञान अर्जित किया और आदित्य सागर महाराज के प्रवचन का लाभ प्राप्त किया।

कोषाध्यक्ष महेन्द्र बाकलीवाल,जे के जैन, आशीष जैन मंदिर परिसर में सैकड़ों की संख्या में जैन धर्मावलम्बी उपस्थित रहे। श्रुतसंवेगी आदित्य सागर महाराज ससंघ ने अपने प्रवचन में कार्य के प्रति अडिग रहने की बात कही। उन्होंने कहा कि हमें अपने कार्य के प्रति सदैव निष्ठावान रहना चाहिए।

यदि आप किसी पद पर हैं उस पद की गरिमा को बनाए रखना कार्य के प्रति निष्ठा होगी। यदि आप गृहस्थ हो तो पैसा कमाएं और वैराग्य में है तो ऐसे भक्ति, ज्ञान प्राप्त करें कि आप से ऊंचा कोई न हो। यदि विद्यार्थी हो तो मन- कर्म से हर क्षण सीखने की लालसा रखें।