स्टार्टअप के लिए अपने आइडिया डाउनलोड करें

967
  • स्टार्टअप ओएसिस सेमिनार :

  • आईआईएम व रीको की साझा पहल पर राज्य के 7 जिलों में शुरू हुआ स्टार्टअप अवेयरनेस कैम्पेन
  • सीपी यूनिवर्सिटी व झालावाड़ इंजीनियरिंग कॉलेज में बनाए स्टार्टअप सेंटर

-अरविन्द
कोटा। आज के शिक्षित युवाओं में स्टार्टअप को लेकर थ्रिल है। कई क्षेत्रों में वे इनोवेटिव काम कर रहे हैं। लेकिन स्टार्टअप शुरू करने पर पहले वर्ष में 50 प्रतिशत युवा फैल्योर हो जाते हैं। इसलिए अनिश्चितता में काम करने की आदत बनाओ।

आईआईएम अहमदाबाद व रीको की संयुक्त पहल पर राज्य में शुरू की गई ‘स्टार्टअप ओएसिस’ शृंखला में मुख्य वक्ता कॅरिअर पॉइंट यूनिवर्सिटी के चांसलर प्रमोद माहेश्वरी ने कहा कि सफल औंत्रप्रिन्योर बनने के लिए हमें जिस चीज से प्यार है, वो करें। स्टार्टअप में जोखिम व चुनौती दोनों का सामना करना है। आप खुद के बॉस हैं।

बिजनेस के लिए दिन-रात जीना पड़ता है। हर अवसर को भुनाना सीखें। निवेशक यह देखते हैं कि आप बिजनेस में कितना जीते हैं। युवा औंत्रप्रिन्योर से उन्हांने कहा कि 25 वर्ष पूर्व स्टार्टअप कल्चर नहीं था। उन्होंने 1993 में आईआईटी से बीटेक कर कोटा में तिलक नगर के एक गैराज से ट्यूशन करने की चुनौती उठाई।

कहीं ऊँचे पैकेज पर जॉब करने की बजाय बेराजगार के रूप में शुरूआत की। सोशल प्रेशर पर खरा उतरना बहुत मुश्किल था इसलिए दिन-रात मेहनत में निरंतरता बनाए रखी। आप जो हासिल कर सके, वहीं टारगेट बनाइये।

डिजिटल मार्केटिंग उभरता क्षेत्र
ट्रेड स्टार्ट सेमीनार में लोका ग्लोब के सीईओ अतुल माथुर ने कहा कि गूगल पर रोज 4.6 बिलियन यूजर्स सर्च करते हैं। 2 बिलियन यूजर फेसबुक से जुडे़ हैं। देश में 654 मिलयन इंटरनेट यूजर हैं। ऐसे में डिजिटल मार्केटिंग को समझना बहुत जरूरी है।

सही सर्च इंजन व ई-कॉमर्स से स्टार्टअप को प्रमोट कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में इनोवेशन व स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए ऐसे सेमीनार राज्य के 7 जिलों में होंगे।

बिंदास वॉशिंग के सीईओ आईआईटीयन पंकज मालपानी व ए-2 स्टूडियो डॉट कॉम के सीईओ अंकुर मित्तल ने अपने अनुभव शेयर किए। सेमिनार में सीपीयू के कुलपति डॉ.डीएन राव सहित कोटा के कई आैंत्रप्रिन्योर शामिल हुए।

सफल स्टार्टअप के 10 मूलमंत्र

  1. अपने सेक्टर के एक्सपर्ट बनो। प्रॉब्लम के सामान्य सॉल्यूशन बनाओ।
  2. हमें ताजमहनल नहीं बनाना, वो केवल देखने के लिए है, रहने के लिए नहीं।
  3. प्रॉडक्ट को रिलीज करो, उसके लेवल बनाते चलो। मार्केट से फीडबेक लो।
  4. बिजनेस में स्ट्रेट टर्न के बाद एल टर्न से उसमें सुधार करो। लोचशीलता से फौरन बदलो।
  5. आप जॉब क्रिएटर हैं, सबसे नीचे वाला प्रॉब्लम दूर कर सके, ऐसी टीम चुनो।
  6. आइडिया यूनिक होना जरूरी नहीं, जो सबके दिमाग में है, वह बेहतर होता है।
  7. करना है तो करना है, मन में यह आग पैदा करो। अंधेरे में तीर लगाना मुश्किल है,उसे स्वीकार करें।
  8. अनुभव की कमी व कमजोर संसाधन का प्रबंधन ठीक करो। स्थाई संपत्ति पर ज्यादा खर्च नहीं हो।
  9. केवल एक्सेल शीट पर ग्रोथ नहीं देखें, जमीनी हकीकत पर बिजनेस करें।
  10. अपना आइडिया डाउनलोड करें, अस्वस्थ प्रतिस्पर्धा रहेगी, उसमें अपना लेवल खुद तय करें।