सोयाबीन की वैश्विक पैदावार 41.30 करोड़ टन के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने का अनुमान

33

लंदन। इंटरनेशनल ग्रेन्स कौंसिल (आईजीसी) ने 2024-25 के मार्केटिंग सीजन में सोयाबीन का वैश्विक उत्पादन बढ़कर 41.30 करोड़ टन के सर्वकालीन सर्वोच्च स्तर पर पहुंचने का अनुमान लगाया है जो 2023-24 सीजन के अनुमानित उत्पादन 39 करोड़ टन से करीब 6 प्रतिशत ज्यादा है।

हालांकि ब्राजील तथा अमरीका में उत्पादन कमजोर रहा मगर अर्जेन्टीना की शानदार पैदावार इस कमी को आसानी से पूरा कर देगी। इससे पूर्व 2022-23 में 37.50 करोड़ टन सोयाबीन का वैश्विक उत्पादन हुआ था।

आईजीसी की अप्रैल रिपोर्ट के अनुसार इस बार एशिया तथा अन्य देशों में सोयाबीन की अमंग कुछ कमजोर रह सकती है जिससे इसका वैश्विक कारोबार 2023-24 सीजन के 18.70 करोड़ टन से घटकर 17.20 करोड़ टन पर सिमटने की संभावना है। तीनों शीर्ष उत्पादक देशों में- ब्राजील, अमरीका तथा अर्जेन्टीना में सोयाबीन की क्रशिंग बढ़ने की उम्मीद है जिससे सोयातेल एवं सोयामील का बेहतर निर्यात हो सकता है।

सोयाबीन की वैश्विक खपत में बढ़ोत्तरी होगी और इसकी मात्रा 2023-24 सीजन के 38.20 करोड़ टन से उछलकर 2024-25 के सीजन में 40.40 करोड़ टन पर पहुंच सकती है। लेकिन फिर भी यह 41.30 करोड़ टन के उत्पादन से नीचे ही रहेगी और इसलिए सीजन के अंत में इसका बकाया अधिशेष स्टॉक 2023-24 के 6.70 करोड़ टन से बढ़कर 2024-25 के 7.50 करोड़ टन पर पहुंच जाने का अनुमान है। चीन सोयाबीन का सबसे प्रमुख आयातक देश है।