सोना फिर सस्ता, चांदी भी फिसली, जानिए क्या रहे दाम

779

नई दिल्ली /कोटा । सोने की कीमतों में बुधवार को गिरावट देखने को मिली है। बुधवार के कारोबार में सोना 150 रुपये सस्ता होकर 31,900 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया। इसकी वजह वैश्विक वैश्विक स्तर पर सोने का कमजोर होना है, इसके अलावा स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से मांग में आई कमी ने भी सोने की कीमतों पर दबाव डाला है।

हालांकि मिले-जुले समर्थन के चलते चांदी 37,450 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर रही, जबकि साप्ताहिक आधारित डिलीवरी 443 रुपये गिरकर 36,219 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गई है। ट्रेडर्स का मानना है कि सोने को लेकर निवेशकों का भरोसा थोड़ा कम इसलिए हुआ है क्योंकि वैश्विक बाजार में सोना कमजोर हुआ है।

इसके अलावा घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय ज्वैलर्स और रिटेलर्स की ओर से घटी मांग के कारण भी सोने की कीमतों पर दबाव आया है।वहीं वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में बुधवार को सोना 0.08 फीसद गिरकर 1,201.90 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.11 फीसद टूटकर 14.07 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो 99.9 फीसद और 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना 150 रुपये सस्ता होकर क्रमश: 31,900 और 31,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। सोना बीते दिन भी 100 रुपये सस्ता हुआ था।

हालांकि गिन्नी के भाव भी 24,800 रुपये प्रति 8 ग्राम पर स्थिर रहे हैं। चांदी की साप्ताहिक आधारित डिलीवरी 443 रुपये टूटकर 36,219 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई है। वहीं तैयार चांदी के भाव 37,450 रुपये प्रति किलोग्राम रहे हैं।

कोटा सर्राफा
चांदी 37400 रुपये प्रति किलोग्राम। 
सोना केटबरी 31900 रुपये प्रति दस ग्राम,  सोना 37210 रुपये प्रति तोला। 
सोना शुद्ध 32050 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 37380 रुपये प्रति तोला।