सैमसंग इंडिया देगी 1,200 से अधिक आईआईटीएन ग्रैजुएट्स को नौकरी

1105

नई दिल्ली। सैमसंग इंडिया ने कहा कि वह इसी साल भारत के प्रमुख शिक्षण संस्थानों से निकले 1,200 से अधिक इंजीनियरिंग ग्रैजुएट्स को नौकरी देगी। कंपनी आईआईटी, एनआईटी, आईआईएससी जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से निकले छात्रों को नौकरी देगी। इन्हें भारत में मौजूद कंपनी के रिसर्च एंड डेवलपमेंट (आरएंडडी) केंद्रों में तैनात किया जाएगा।

ये केंद्र बेंगलुरु, नोएडा और दिल्ली में मौजूद हैं। कंपनी के एचआर प्रमुख समीर वधावन ने कहा कि वह आईआईटी व अन्य टॉप संस्थानों के इंजीनियर्स को 340 प्री-प्लेसमेंट ऑफर (पीपीओ) दे भी चुकी है। पीपीओ के तहत छात्र अपना कोर्स पूरा करने के बाद कंपनी में नौकरी ज्वाइन करते हैं।

अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी डोमेन पर काम करेंगे नए कर्मचारी
ये इंजीनियर आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस, मशीन लर्निंग, डीप लर्निंग, इमेज प्रोसेसिंग, क्लाउड, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, रिकग्नीशन सिस्टम्स, डाटा एनालिटिक्स, ऑनडिवाइस एआई, मोबाइल कम्युनिकेशंस, नेटवर्क्स, यूजर इंटरफेस और यूजर एक्सपीरिएंस जैसे डोमेन में काम करेंगे।

टॉप शिक्षण संस्थानों से होगा चयन
कंपनी ने एक बयान में कहा कि वह कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशंस, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मैथमेटिक्स एंड कंप्यूटिंग, इंस्ट्रूमेंटेशन और इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी जैसे स्ट्रीम के छात्रों को नौकरी पर रखेगी।

कंपनी जिन संस्थानों के छात्रों को नौकरी देना चाह रही है, उनमें दिल्ली, कानपुर, मुंबई, चेन्नई, गुवाहाटी, खड़गपुर, बीएचयू, रुड़की, पल्लकड़, तिरुपति, इंदौर, गांधीनगर, पटना, भुवनेश्वर, मंडी, जोधपुर और भिलाई के आईआईटी प्रमुखता से शामिल हैं।

इसके अलावा बीआईटीएस पिलानी, आईआईआईटी, एनआईटी, दिल्ली टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी, मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और बेंगलुरु के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस पर भी कंपनी की नजर है।