सेंसेक्स 89 अंक सुधरकर 58,300 के पार, निफ़्टी 17165 पर

137

मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को सपाट तरीके से कारोबार की शुरुआत हुई। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी मामूली गिरावट के साथ लाल निशान पर कारोबार करते दिखे। हालांकि शुरुआती सुस्ती के बाद बाजार में खरीदारी देखने को मिली और बेंचमार्क इंडेक्स हरे निशान पर लौटे।

फिलहाल मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 88.6 अंक सुधरकर 58,326.45 पर कारोबार कर रहा है।। वहीं दूसरी ओर 50 शेयरों वाला निफ्टी इंडेक्स 10.70 अंकों की बढ़त के साथ 17,165 कों के लेवल पर कारोबार करता दिख रहा है।

मंगलवार के कारोबारी सेशन के दौरान अदाणी समूह के शेयरों में पांच प्रतिशत तक की गिरावट दिख रही है। वहीं एमएंडएम के शेयर भी दो प्रतिशत तक टूटे हैं।

टॉप गेनर एंड लूजर
डॉ. रेड्डी की प्रयोगशालाएँ, एल एंड टी, ओएनजीसी, बीपीसीएल, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस टॉप गेनर्स रहे। अदानी एंटरप्राइजेज, अदानी पोर्ट्स, एम एंड एम, एशियन पेंट्स और इंडसइंड बैंक टॉप लूजर्स रहे।