सेंसेक्स 85 अंकों की बढ़त के साथ 63,228 पर, निफ्टी 18,750 के पार

59

मुंबई। शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन हरे निशान पर बंद होने में सफल रहा। शुक्रवार को सेंसेक्स 85.35 (0.14%) अंकों की बढ़त के साथ 63,228.51 अंकों के लेवल पर जबकि निफ्टी 39.75 (0.21%) अंक चढ़कर 18,755.90 के लेवल पर कारोबार करते हुए बंद हुआ।

बुधवार को बाजार एफएमसीजी और मेटल सेक्टर के शेयरों के सहारे हरे निशाना पर बंद होने में सफल रहा। निफ्टी में टाटा कंज्यूमर का स्टॉक 5 फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुआ। यह शेयर इंडेक्स का टॉप गेनर भी रहा। इससे पहले मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स 418 अंक उछलकर 63,143 अंकों के लेवल पर बंद हुआ था।

टॉप गेनर्स एंड लूजर्स
आज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में 16 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड, रिलायंस और अल्ट्राटेक सीमेंट सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। सबसे ज्यादा मुनाफा टाटा स्टील के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 2.39 फीसदी तक चढ़े। वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में 14 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। बजाज फाइनैंस, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल और बजाज फिनसर्व सेंसेक्स के टॉप लूजर्स रहे। सबसे ज्यादा नुकसान बजाज फाइनैंस के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 0.99 फीसदी तक गिर गए।