शेयर बाजारों में गिरावट से निवेशकों को दो लाख करोड़ रुपये का नुकसान

0
178

मुंबई। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार घबराहट पूर्ण बिकवाली के दबाव में गिरावट के साथ बंद हुआ। गौरतलब है कि शेयर बाजार में ये लगातार तीसरे दिन गिरावट आई है। बिकवाली के बीच निवेशकों को दो लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

सेंसेक्स में गिरावट के रुख के बीच बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2,08,291.75 करोड़ रुपये घटकर 2,54,33,013.63 करोड़ रुपये रह गया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 568 अंक टूटकर 55,107 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 153 अंक फिसलकर 16,416 पर आ गया ।

बता दें कि मंगलवार को सुबह सेंसेक्स सूचकांक 570 अंक फिसलकर, जबकि निफ्टी सूचकांक 16,500 के नीचे खुला था। सेंसेक्स में NTPC, रिलायंस और पावर ग्रिड में बढ़त है, जबकि टाइटन, एशियन पेंट्स, कोटक बैंक और मारुति में गिरावट है।

निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट
निफ्टी के सभी 11 सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट है। सबसे ज्यादा 1.39% की गिरावट रियल्टी में है। इसके बार FMCG, IT और फार्मा में 1% की गिरावट है। वहीं बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विस, मीडिया, मेटल और PSU बैंक और प्राइवेट बैंक में मामूली बढ़त है।

LIC का मार्केट कैप 5 लाख करोड़ के नीचे फिसला
LIC के शेयर एनएसई पर 3.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 752.45 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए। वहीं, LIC का Market Cap भी 5 लाख करोड़ रुपये के नीचे आ गया। LIC का बाजार पूंजीकरण (M-Cap) 4,75,92,445.20 रुपये रहा।