Moto G82 5G स्मार्टफोन भारत में लांच, जानिए कीमत और फीचर्स

0
325

नई दिल्ली। मोटोरोला कंपनी ने आज अपना नया स्मार्टफोन Moto G82 5G को भारत में लांच कर दिया है। इस फोन के 6 GB और 8 GB रैम वाले 2 मॉडल ग्रे और वाइट कलर में लांच हुए हैं।

कीमत और ऑफर्स :6 GB रैम वाले मॉडल की कीमत 21,499 रुपये और 8 GB रैम वाले की कीमत 22,999 रुपये रखी गई है। हालाँकि मोटोरोला SBI बैंक के ऑफर के जरिये इसे 19,999 रुपये में भी दे रही है। यह स्मार्टफोन 14 जून से रिलायंस डिजिटल और फ्लिप्कार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

फीचर्स
डिस्प्ले : फोन की 6.6 इंच की स्क्रीन पर 10 बिट बिलियन वाला poled डिस्प्ले मिलता है। साथ ही Full HD पर 2400 x 1800 पिक्सल का रेजोल्यूशन भी दिया गया है। इसके अलावा 120 HZ का रिफ्रेश रेट फोन में उपलब्ध है।

प्रोसेसर: कंपनी ने इसमें Snapdragon 695 5G प्रोसेसर लगाया है।

रैम और स्टोरेज: इसके 6 GB और 8 GB रैम के 2 मॉडल लांच हुए हैं। तो वहीं 128 GB की इंटरनल स्टोरेज दोनों ही मॉडल में मिलती है। इसके अलावा 1TB तक expandable मेमोरी का ऑप्शन भी दिया गया है।

कैमरा: यह स्मार्टफोन ट्रिपल कैमरा फॉर्मेट पर बना हुआ है। 50 MP मेगापिक्सल का मेन OIS रियर कैमरा, 8 MP का वाइड, डेप्थ कैमरा और 2 MP का मैक्रो कैमरा फ़्लैश लाइट के साथ लगा हुआ है। वहीं फोन में 16 MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।

बैटरी: इसमें 5000 MAH की बैटरी लगी हुई है। इसके साथ ही 30 वॉट की फास्ट चार्जिंग का फीचर भी इसमें मिलता है।

डिजाईन: पानी से बचाव के लिए इस फोन का water repellent डिजाईन तैयार किया गया है। जिसके कारण इसे IP52 की रेटिंग भी मिली है

वजन: यह 5G फोन है। इसमें Dolby Atmos के फीचर वाले Dual Speakers लगे हुए हैं। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक जैसे फीचर भी हैं। इसके साथ ही 3.5mm जैक, स्टाइलस स्लॉट, ब्लूटूथ, वाई फ़ाई जैसे सभी फीचर भी शामिल हैं। इसका वजन 173 ग्राम है।