दयोदय एक्सप्रेस की आंशिक निरस्त सेवा हुई बहाल, अब नियमित चलेगी

0
13

कोटा। रेल प्रशासन ने दयोदय एक्सप्रेस की आंशिक निरस्त सेवा बहाल कर दी गई है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे में अधोसंरचना निर्माण कार्य के चलते दयोदय एक्सप्रेस 10-10 फेरों को जयपुर-अजमेर-जयपुर के मध्य आंशिक निरस्त करने का निर्णय लिया गया था। अब आंशिक निरस्त जबलपुर-दयोदय-जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस की सेवा बहाल रहेगी।

यह गाड़ी अपने नियमित समय-सारणी के अनुसार गंतव्य तक चलती रहेंगी। पूर्व में जारी अधिसूचना के अनुसार गाड़ी संख्या 12181 जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस 30 मई से 8 जून तक जबलपुर से जयपुर तक एवं गाड़ी संख्या 12182 अजमेर–जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस 31 मई से 9 जूनतक जयपुर से जबलपुर तक चलाने का निर्णय लिया गया था। जिसे अब बहाल कर दिया गया है। अब यह ट्रेन भी निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार अजमेर से ही चलेगी।