सेंसेक्स 542 अंक लुढ़ककर 65,241 पर बंद, निफ्टी 19,400 से नीचे

81

मुंबई। Stock market Crash: वैश्विक बाजारों (global market) में कमजोर रुख और विदेशी कोषों की निकासी के बीच गुरुवार को लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में घरेलू शेयर बाजार में जोरदार गिरावट दर्ज की गई। BSE सेंसेक्स (Sensex) 542 से ज्यादा अंक की गिरावट लेकर बंद हुआ। निफ्टी (Nifty) में भी 145 अंकों की भारी गिरावट दर्ज की गई।

घरेलू शेयर बाजार में वीकली एक्सपायरी के दिन गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स 542.10 (0.82%) अंकों की गिरावट के साथ 65,240.68 के लेवल पर बंद हुआ। दूसरी ओर, निफ्टी 144.90 (0.74%) अंक टूटकर 19,381.65 के स्तर पर बंद हुआ। गुरुवार को बाजार की गिरावट में रियल्टी, बैंकिंग और मेटल सेक्टर के शेयरों का सबसे अधिक योगदान रहा। दूसरी ओर फार्मा सेक्टर के शेयरों में मजबूत खरीदारी दिखी।

सेंसेक्स का टॉप गेनर एंड लूजर्स
आज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में केवल 7 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। इंफोसिस, NTPC, सन फार्मा, रिलायंस और कोटक बैंक सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। सबसे ज्यादा मुनाफा इंफोसिस के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 0.60 फीसदी तक चढ़े। इसके अलावा JSW स्टील और पावर ग्रिड लाभ में रहा। वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में 23 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। टाइटन, बजाज फिनसर्व, ICICI बैंक, नेस्ले इंडिया और अल्ट्राटेक सीमेंट सेंसेक्स के टॉप लूजर्स रहे। सबसे ज्यादा नुकसान टाइटन के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 2.56 फीसदी तक गिर गए।